शिमला/शैल। वीरभद्र मनीलॅाडंरिग प्रकरण में गिरफ्तार एल आई सी ऐजैन्ट आनन्द चौहान को फिर जमानत नही मिली है। वह आठ जुलाई से ईडी की हिरासत में हैं। शनिवार को विशेष अदालत में आनन्द चौहान की जमानत का विरोध करते हुए ऐजैन्सी के वकील एन के मत्ता ने विषेश अदालत को बताया कि मामले की जांच एक गभीर मोड पर है तथा इसमें कुछ और लोगों को पूछताछ के लिये बुलाया गया है। ऐसे में आनन्द चैहान को जमानत देना जांच को प्रभावित कर सकता है। जबकि आनन्द चौहान की वकील रिवेका जाहन ने अदालत से आग्रह किया कि सारा मामला दस्तावेजी प्रमाणों पर आधारित है और वह तो इसमें एक छोटी सी कडी है। विशेष अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसमें 16 अगस्त की अगली तारीख तय कर दी है।
स्मरणीय है कि आनन्द चौहान ने बतौर एल आई सी ऐजैन्ट 2010 में वीरभद्र सिंह, प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह के नाम करीब छः करोड़ रूपये की पाॅलिसीयां बनाई। लेकिन इनके लिये जो प्रीमियम अदा हुआ उसकी अदायगी चौहान ने अपने खातों से की और इसके लिये इसी अवधि 2009-10 और 2011 में उनके खातांे में करोड़ांे का कैश जमा हुआ जिसे दिसम्बर 2011 में आयकर के सामने पेश होकर वीरभद्र के बागीचे की आय बताया तथा खुद को बागीचे का प्रबन्धक/ प्रबन्धक के तौर पर वीरभद्र के साथ 15-6-08 को हस्ताक्षरित एक एग्रीमैन्ट भी पेश कर दिया। आनन्द चौहान के इस स्टैण्ड के बाद मार्च 2012 में वीरभद्र ने पिछले तीन वर्षो की आयकर रिटर्नज संशोधित कर दी। आकर रिटर्नज संशोधित करने के साथ ही छः करोड के सेब की सेल का खाका तैयार किया गया जिसमें चुन्नी लाल का भी सहायोग लिया गया। लेकिन बागीचे से छः करोड का सेब तीन वर्षों में हो पाना किसी भी जांच में प्रमाणित नही हो पाया है। इसलिये अब आनन्द चौहान, वीरभद्र सिंह, प्रतिभा सिंह और अन्य को इस छः करोड का मूल स्त्रोत ऐजैन्सी को बताना है। इस मामले में ईडी कीरब आठ करोड़ की चल अचल संपति 23-3-16 को अटैच कर चुका है। विक्रमादित्य और अपराजिता को इसमें ईडी लाभार्थी करार दे चुका है।
इसी तरह वक्कामुल्ला चन्द्र शेखर से भी प्रतिभा सिंह ने अपने चुनाव शपथ पत्रा में अपने और वीरभद्र के नाम पर चार करोड़ का ब्याज मुक्त कर्ज लिया दिखाया है। इसी वक्कामुल्ला चन्द्रशेखर से विक्रमामदित्य की कंपनी के नाम भी कर्ज लिया गया है। वक्कामुल्ला की एक कंपनी से प्रतिभा सिंह, अपराजिता और अमित पाल ने एक करोड़ के शेयर खरीदे हैं। इस तरह सेब बागीचे से छः और वक्कामुल्ला चन्द्र शेखर से परिवार के पास बारह करोड़ से अधिक पैसा आना वीरभद्र और प्रतिभा सिंह स्वयं स्वीकार चुके हैं और ईडी को आशंका है कि यह पैसा मनीलाॅडंरिग है जिसे वैध बनाने के लिये लोगों का सहयोग लिया गया है। इसलिये लाॅडरिंग में जितने लोगों का सहयोग रहा है उनसे पूछताछ होना स्वाभाविक है। इसके अतिरिक्त इस पैसे का मूल स्त्रोत क्या है और उसमें किसका क्या सहयोग रहा है इस संद्धर्भ में सीबीआई द्वारा पूछताछ की जानी है। सीबीआई के कस्टोडियल जांच के आग्रह को सर्वोच्च न्यायालय से भी एक प्रकार से हरी झण्डी मिल चुकी है। माना जा रहा है कि इस ट्रेल का हिस्सा बने कुछ लोगों की शीघ्र ही गिरफ्तारी हो सकती है और इसमें सीबीआई तथा ईडी दोनों ऐजैन्सीयां पूरे तालमेल से काम कर रही हैं। सूत्रो की माने तो केन्द्रिय मन्त्री के रूप में रहे वीरभद्र का सारा कार्यकाल लगभग जांच की आशंका में आ चुका है।
आय से अधिक संपति मामले में सीबीआई फिर पंहुची सर्वोच्च न्यायालय
शिमला/शैल। वीरभद्र सिंह के साथ आय से अधिक संपत्ति और मनीलाॅडंरिग मामलों में सहअभियुक्त बनी प्रतिभा सिंह ने दिल्ली उच्च न्यायालय से ईडी द्वारा संभावित गिरफ्तारी से बचने के लिये स्थायी राहत का आग्रह किया था। जिसे अदालत स्वीकार नहीं कर पायी है। उच्च न्यायालय ने प्रतिभा सिंह को ईडी की जांच में आठ अगस्त को शामिल होने के निर्देश देते हुए केवल इतनी राहत प्रदान की है कि उन्हें उस दिन गिरफ्तार न किया जाये। प्रतिभा सिंह के जांच में शामिल होने के बाद ईडी इस संद्धर्भ में अदालत के सामने रिपोर्ट रखेगा जिसमें यह खुलासा रहेगा कि उन्होने जांच में कितना सहयोग दिया, भविष्य में सहयोग का कितना भरोसा दिया और रिपोर्ट में यह भी रहेगा कि ईडी प्रतिभा सिंह के सहयोग से कितना सन्तुष्ट है।
स्मरणीय है कि ईडी ने 27.10.2015 को मनीलाॅडरिंग का मामला दर्ज किया था और उसके बाद 21.3.2016 तक करीब आठ बार इस दंपत्ति को जांच में शामिल होने के नोटिस भेजे थे लेकिन यह लोग एक बार भी जांच में शामिल नही हुए जिसके बाद 23.3.2016 को ईडी ने करीब आठ करोड़ की संपत्ति के अटैचमैन्ट आदेश जारी कर दिये। अब 8 जुलाई को इसी मामले में सह अभियुक्त बने चुन्नी लाल और आनन्द चैहान को सीबीआई तथा ईडी ने हिरासत में ले लिया। आनन्द चैहान अभी तक ईडी की हिरासत में है और उसे जमानत नही मिली है। चुन्नी लाल से सीबीआई ने पूछताछ की है और सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने उसके धारा 164 के तहत ब्यान करवा कर उसे सरकारी गवाह बना दिया है। वीरभद्र सीबीआई की जांच एक बार शामिल हो चके हैं लेकिन इस शामिल होने से सीबीआई ज्यादा सन्तुष्ट नही रही है और उसने वीरभद्र के खिलाफ असहयोग का आरोप लगाते हुए उनकी कस्टोडियल पूछताछ का आग्रह अदालत से किया था। उच्च न्यायालय ने यह मामला 23.8.2016 के लिये रखा है और सीबीआई को अभी तक कस्टोडियल जांच की अनुमति नही दी है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई अब इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय में पहुंच गयी है।
सीबीआई ने 21.9.2015 को आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था लेकिन अब यह मामला मनीलाॅडरिंग का भी बन गया है। कोई मामला मनीलाॅंडरिग के दायरे में तब आता है जब ऐसी आय से संपत्ति अर्जित की जाये जो कि वास्तव हुई ही न हो। वीरभद्र और प्रतिभा के मामले में भी 6 करोड़ की आय सेब के बागीचे से रिकार्ड पर दिखा दी गयी है जो कि आयकर से लेकर ईडी की जांच तक में बागीचे से होना प्रमाणित नही हो पायी है। ईडी के मुताबिक वीरभद्र, प्रतिभा ंिसंह के पास अपना ही काला धन था जिसे जायज बनाने के लिये आनन्द चैहान और चुन्नी लाल का सहारा लिया गया। क्यांेकि चुन्नी लाल के माध्यम से आनन्द चैहान ने छः करोड़ का सेब कब कैसे और किसे बेचा यह प्रमाणित नहीं हो पाया है। जबकि पैसा प्रतिभा सिंह के दिल्ली के एस बी आई बैंक खाते में जमा हुआ और फिर उससे ग्रेटर कैलाश में प्रतिभा सिंह के नाम पर 4,47,20,000 में पांच सौ गज का मकान खरीदा गया। इसमें यदि बागीचे से छः करोड़ की आय प्रमाणित न हो पायी तो यह मामला गंभीर होगा।
इसी तरह अपने चुनावी शपथ पत्र में प्रतिभा सिंह ने वक्कामुल्ला चन्द्रशेखर से करीब 6.5 करोड़ का कर्ज परिवार के सदस्यों के नाम पर लिया दिखाया है। यह कर्ज बिना ब्याज और बिना जमानत के है। इस कर्ज के बाद ही महरोली में फार्म हाऊस की खरीद हुई है। वक्कामुल्ला चन्द्र शेखर से लिया गया यह कर्ज भी जांच के दायरे में है। ईडी ने 23.3.2016 के अपने अटैचमैन्ट आर्डर में साफ लिखा है कि वक्कामुल्ला चन्द्रशेखर को लेकर जांच चल रही है। सूत्रों के मुताबिक अब यह जांच पूरी हो चुकी है और संभवतः प्रतिभा सिंह से इस संद्धर्भ में भी पूछताछ होगी। सूत्रों के मुताबिक जांच ऐजैन्सीयों को वक्कामुल्ला के पास भी आय के कोई बड़े स्त्रोत नही मिले हैं। जिनके आधार पर वह इतना बड़ा ब्याज मुक्त कर्ज दे पाता। वक्कामुल्ला के पास भी यदि इतनी बड़ी आय के वैध स्त्रोत न मिले तो यह लेन देन भी मनीलाॅडरिंग माना जायेगा। इस लेन देन के लाभार्थीयों में वीरभद्र परिवार के सदस्यों के साथ ही ओएसडी अमित पाल सिंह भी शामिल हैं।
इस तरह से वक्कामुल्ला से हुए लेन देन की केन्द्रिय भूमिका में प्रतिभा सिंह आती है। इसलिये इस लोन की प्रमाणिकता को लेकर पहली पूछताछ प्रतिभा सिंह से होनी है क्योंकि जो पावर प्रोजेैक्ट वक्कामुल्ला चन्द्रशेखर ने हिमाचल सरकार से लिया था उसमें वह डिफालटर रहे हंै। यह भी चर्चा है कि इसी वक्कामुल्ला के साथ इस परिवार के कुछ सदस्यों की कुछ मिनी हाईडल प्रोजैक्टस में भी हिस्सेदारी है। स्मरणीय है कि ईडी ने मामला दर्ज करने के बाद देश के कुछ स्थानों पर इस मामले में छापामारी की थी। इस छापामारी के सूत्र क्या रहेे हंै और छापामारी में किससे क्या हाथ लगा है इसको लेकर भी सवाल पूछे जाने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक जो अधिकारी प्रतिभा सिंह को उनके राजनीतिक कार्य निपटाने में सहयोग करते थे वह भी ऐजैन्सी के राडार पर चल रहे हैं और उनसे भी किसी स्टेज पर पूछताछ की जा सकती है।
अब केन्द्रिय मन्त्री मण्डल में हुए फेरबदल में स्टील मन्त्रालय की जिम्मेदारी चैधरी विरेन्द्र सिंह को मिली है। चैधरी विरेन्द्र ंिसंह जब कांग्रेस में थे तब वह हिमाचल के प्रभारी थे। लेकिन प्रभारी के नाते उनके रिश्ते वीरभद्र सिंह से बहुत अच्छे नही रहे यह सब जानते हैं। विरेन्द्र सिंह ने जब कांग्रेस छोड़ी थी तब वीरभद्र सिंह ने ही उनके खिलाफ सबसे ज्यादा कटु प्रतिक्रिया दी थी। अब सीबीआई ने जो सर्वोच्च न्यायालय में फिर से दस्तक दी है उसे भी इसी परिदृश्य में देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि वीरभद्र के स्टील मन्त्री के कार्यकाल में वर्ष 2011 में सेल के आधुनिकीकरण के लिये 10,883 करोड़ और आरआईएनएल के लिये खर्च किये गये 12,228 करोड़ भी सीबीआई की जांच के दायरे में चले रहे हैं। इस आधुनिकीकरण के तहत सरकारी और निजि क्षेत्र में 64 रिसर्च प्रोजैक्टस शुरू किये गये थे जिन पर 2010 मे 442 करोड़ खर्च किये गये थे। इसी आधुनिकीकरण के तहत ही एक स्क्रैब सबकमेटी गठित की गयी थी। इस कमेटी द्वारा किये गये कार्यो पर भी जांच की संभावना है। Sail द्वारा पीआरपी के तहत 2011 में कुछ अधिकारियों को की गयी 232 करोड़ की पेमैन्ट को लेकर तो कैग ने भी अपनी रिपोर्ट में कड़ी टिप्पणीयां की हुई हैं। माना जा रहा है कि कैग की टिप्पणीयांें को आधार बनाकर सीबीआई स्टील मन्त्रालय को लेकर एक बड़ी जांच को भी अंजाम दे सकता है। इस परिदृश्य में आने वाले दिनों में आय से अधिक संपत्ति और मनीलाॅडरिंग के मामले वीरभद्र परिवार पर और भारी पड़ सकते हैं यदि वक्कामुल्ला चन्द्रशेखर और बागीचे की आय प्रमाणित न हो पायी तो।
शिमला। क्या प्रदेश के राजभवन और राज्य सरकार के सचिवालय के बीच खुला टकराव होने जा रहा है। यह चर्चा सचिवालय और राजभवन के गलियारों से निकलकर मालरोड के स्कैंडल प्वाईंट तक पहुंच गयी है। चर्चा का आधार है राजभवन में लंबित खेल विधेयक। वीरभद्र सरकार ने इस कार्यालय में एक बार फिर विधानसभा में नया खेल विधेयक पारित करवाया है। जब यह विधेयक सदन मे चर्चा में आया था तो उस समय भाजपा ने इसका कड़ा विरोध करते हुए इसे सलैक्ट कमेटी को सौंपने का प्रस्ताव रखा था जिसे संख्या बल के आधार पर सरकार ने अस्वीकार करते हुए विधेयक पारित कर दिया था।
लेकिन इस विवादित विधेयक का विरोध सदन से निकल कर राजभवन तक पहुंच गया। भाजपा के एक प्रतिनिधिमण्डल ने राजभवन में महामहिम राज्यपाल से मिलकर इस विधेयक को अपनी स्वीकृति न देने का अनुरोध किया। भाजपा के बाद एचपीसीए ने भी अनुराग की अध्यक्षता में राजभवन में दस्तक देकर इस विधेयक को स्वीकृति न देने का आग्रह किया। संयोगवश राज्यपाल की नियुक्ति भाजपा की मोदी सरकार ने की है। ऐसे में भाजपा के विरोध को नजर अन्दाज कर पाना राजभवन के लिये संभव ही नही है। इसी कारण से यह विधेयक आज तक राजभवन में लबिंत पडा हुआ है। वीरभद्र कई बार इस विधेयक को लेकर राजभवन को कोस चुके हैं। अब तो नया विधेयक लाने तक की धमकी दे दी है। लेकिन राजभवन पर अब भी कोई असर नही है। क्यांेकि वित विधेयक के अतिरिक्त अन्य किसी भी विधेयक को किसी समय सीमा के भीतर पारित करने या वापिस लौटाने की बाध्यता नही है। इसी के सहारे राजभवन खेल विधेयक पर खामोश बैठा है।
लेकिन अब कृषि और बागवानी विश्वविद्यालयों के उपकुलपतियों को सेवा विस्तार दिये जाने के सरकार के अनुरोध को ठुकराकर राजभवन ने अपनी नीयत और नीति जग जाहिर कर दी है। प्रदेश के भीतर चल रहे विश्वविद्यालयों के प्रशासनिक और शेैक्षणिक मामलों में राज्य सरकार को दखल का अधिकार नही है। इन पर कुलाधिपति के नाते राज्यपाल का ही एकाधिकार है। राज्य सरकार ने अपने ही स्तर पर सेवा विस्तार की अनुशंसा करके कुलाधिपति के अधिकारों का अतिक्रमण करने का जो प्रयास किया था उसे ठुकरा कर नये आवेदन मंगवाने की अधिसूचना जारी करके राज्य सरकार को करारा जवाब दिया है। राजभवन और राज्य सचिवालय में पनपता यह सौहार्द क्या रंग दिखायेगा इस पर सबकी निगाहें लगी हंै।
The Joomla! content management system lets you create webpages of various types using extensions. There are 5 basic types of extensions: components, modules, templates, languages, and plugins. Your website includes the extensions you need to create a basic website in English, but thousands of additional extensions of all types are available. The Joomla! Extensions Directory is the largest directory of Joomla! extensions.
We search the whole countryside for the best fruit growers.
You can let each supplier have a page that he or she can edit. To see this in action you will need to create a users who is in the suppliers group.
Create one page in the growers category for that user and make that supplier the author of the page. That user will be able to edit his or her page.
This illustrates the use of the Edit Own permission.