माननीय,
प्रधानम़न्त्री श्री नरेन्द्र मोदी के उत्कृष्ठ नेतृत्व में स्वच्छ भारत के लिये
स्वच्छता अभियान पूरे राष्ट्र में सम्पूर्ण सफलता के साथ चलाया गया, वहीं हाल
ही मे उन्होंने "Fit India Hit India" को महत्व प्रदान करते हुए एक Slogan
के रूप में उदघोषित किया है जिसका तात्पर्य है कि अगर हम फिट हैं तो सब
जगह हिट है। उसी का अनुसरण करते हुए हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमन्त्री
जयराम ठाकुर ने ‘‘Fit Himachal Drugs Free Himachal’’ एक महत्वपूर्ण Slogan
के साथ पूरे प्रदेश को एक सन्देश देने का अथक प्रयास किया है। उसी कडी
में इस Slogan को प्रमुखता देते हुए तथा इसके लिये लोगों को प्रेरित
करने हेतु ‘‘Fit Himachal Drugs Free Himachal’’ के लिये राज्यपाल एकादश, पत्रकार एकादश तथा चेसरमैन
एकादश के बीच एक क्रिकेट टूर्नामैंट का आयोजन दिनांक 16-11-2019 व
17-11-2019 को शिमला स्थित बिशप काॅटन स्कूल में स्पोर्टस उवं
एंटी ड्रग्स एसोसिएशन, हिमाचल प्रदेश के तत्वधान में किया जा रहा है। इस
टूर्नामैंट का कार्यक्रम व विशेषतायें निम्न हैः-
1. टूर्नामैंट में क्रमशः चार टीमें खेल रही है। राज्यपाल एकादश, मुख्यमन्त्री एकादश, पत्रकार एकादश तथा चेयरमैन एकादश।
2. इस मैच में तीन मैच खेले जायेंगे।
3. 16 नवम्बर को पहला मैच राज्यपाल एकादश तथा प्रैस एकादश के बीच खेला जायेगा।
4. 16 नवम्बर को ही दूसरा मैच मुख्यमन्त्री एकादश तथा चेयरमैन एकादश के बीच खेला जायेगा।
5. टूर्नामैंट के पहले मैच का उद्घाटन 16 नवम्बर को माननीय राज्यपाल महोदय श्री बंडारू दत्तात्रेय करेंगे जबकि श्रार नन्द लाल शर्मा, IAS, अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक, सतलुज जल विद्युत निगम वशिष्ट अतिथि होंगे।
6. टूर्नामैंट के दूसरे मैच का उद्घाटन 16 नवम्बर को दिन में 1 बजे हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिन्दल करेंगे।
7. टूर्नामैंट का Final मैच 17 नवम्बर को खेला जायेगा जिसका शुभारम्भ पूर्वाहन 10 बजे हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमन्त्री
जयराम ठाकुर करेंगे जबकि श्री सुरेश भारद्वाज शिक्षा एवं संसदीय कार्य मन्त्री हिमाचल प्रदेश विशेष अतिथि होंगे।
8. टूर्नामैंट रंगीन पोषाक में खेला जायेगा। राज्यपाल एकादश को न्यूजीलैंड़, मुख्यमन्त्री एकादश को टीम इंडिया, प्रैस एकादश को आस्ट्रेलिया तथा चंयरमैन एकादश को इंगलैड टीम जैसी Design की हुई Dress मुहैया करवाई जायेगी।
9. यह मैच 20-20 ओवरों के होंगे। अन्तरराष्ट्रीय अम्पायर इसका संचालन करेंगे। सफेद गेंद व Black स्टम्पस का इस्तेमाल होगा।
10. टूर्नामैंट Knock-Out आधार पर खेला जायेगा।
11. टीम में भागलेने वाले खिलाडियों तथा मैच देखने आ रहे सभी दर्शकों के लिये जलपान तथा खाने पीने की फ्री व्यवस्था की जा रही है।
शिमला/शैल। शिमला में मास्टर गेम्स एसोसिएशन शिमला ईकाई का गठन विनोद कुमार महासचिव भारती़य मास्टर गेम्स फेडरेशन की अध्यक्षता में किया गया। सभा में विभिन्न खेलों के प्रतिनिधियों व जिला शिमला से विशिष्ठ प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभा में जिला शिमला की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें चीफ पैटर्न डा. ए.एस.चन्देल, अध्यक्ष अशोक ठाकुर व उपाध्यक्ष पंकज डढवाल, उपाध्यक्ष सुरेश ठाकुर, नरेन्द्र कुमार, बलदेव सिंह ठाकुर व डाॅ. सुनील आंगरा, महासचिव रविन्द्र कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव रंजीत शर्मा, वीरेन्द्र सिंह जसवाल, कोषाध्यक्ष एम.आर.शारदीय, मनोज मन्ढोत्रा को प्रैस सचिव की जिम्मेवारी सौंपी गई।
इस अवसर पर सोहन लाल पूर्व विधायक कुसुम्पटी क्षेत्र व डा. मस्त राम शर्मा को स्थायी रूप से आमंत्रित सदस्यों के रूप में शामिल किया गया है। अन्य सभी सदस्यों को उनके खेल से सम्बन्धित विभाग का कोआर्डिनेटर लगाया गया जिसमें संतोष कुमार बालीवाल, चमन लाल हाॅकी, अजय कुमार वेट लिफ्टिंग तथा अखिलेश सैनी को टेबल टेनिस की जिम्मेवारी सौंपी गई।
मास्टर गेम्स एसोसिएशन का उद्देश्य 28 खेलों में 30 वर्ष की आयु से अधिक के खिलाड़ियों को खिलाना है। इस बैठक में खिलाड़ी अजय कुमार, शिवलोचन, सुरेश ठाकुर, मनोज कुमार, गौरव कुमार,, जोध सिंह, नरेन्द्र शर्मा, रंजीत शर्मा, कपिल चैहान, बलदेव सिंह व अरूण पारिक उपस्थित रहे। बैठक में यह बताया गया कि 6 जनवरी से बिलासपुर में आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय मास्टर गेम्स में जिला शिमला की टीम भाग लेगी जिनका चयन खेल विभाग के कोर्डिनेटर करेंगे और फरवरी माह में अखिल भारतीय मास्टर गेम्स का आयोजन देहरादन में करवाया जायेगा जिसमें प्रदेश की विभिन्न टीमें भाग लेंगी।
शिमला/शैल। जब भारतीय संस्कृति का सबसे बड़ा ध्वजवाहक संरक्षक होने का दावा करने वाली सरकार ही ग्रेट खली के उस आयोजन की आयेजक होने का प्रयास करे जिसे स्वयं सिने जगत की आईटम गर्ल राखी सावंत के अश्लील डांस के सहारे प्रमोट करने की जरूरत पड़े तो ऐसे आयोजन पर संघ का संज्ञान लेना आवश्यक हो जाता है। इस आयोजन को लेकर सोशल मीडिया में भी कुछ समय से प्रश्नात्मक प्रतिक्रियाएं उभर रही थी। छोटी काशी के नाम से पहचाने जाने वाले नगर मण्डी में हो रहे इस आयोजन को भारतीय संस्कृति के मानकों के विपरीत करार देते हुए इसे अश्लीलता और भद्देपन की संज्ञा दी गयी है। संघ ने महिलाओं के पहरावे में भी आते जा रहे नंगेपन को कभी स्वीकृति नही दी है। इस बारे में संघ भाजपा के कई नेताओं के ब्यानों पर विवाद भी उभरे हैं। भारतीय संस्कृति के मानकों पर जब वैलेनटाइन डे तक का विरोध किया जाता है और लैला मजनू चलन को रोकने के लिये विशेष दस्ते बनाए गये हैं तो वहां पर इन्ही का एक वर्ग अश्लील डांस की स्वीकृति दे तो ऐसे विरोधाभास पर संघ नेतृत्व द्वारा संज्ञान लिया जाना स्वभाविक है। इस अश्लील डांस पर सोशल मीडिया में उभरी प्रतिक्रियाओं को संघ के एक बड़े पदाधिकारी ने मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुर के राजनीतिक सलाहार त्रिलोक जम्वाल से एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी चिन्ता जता दी है।
खली द्वारा आयोजित किया जा रहा रेसलिंग शो खेलों की अधिकारिक सूची में नही आता है। प्रदेश के खेल विभाग के नियमों के मुताबिक प्रशासन इसके आयोजन के लिये सरकारी धन उपलब्ध नही करवा सकता है। यह तथ्य मुख्यमन्त्री और खेल मन्त्री के संज्ञान में रिकॉर्ड पर ला दिया गया था। इसके बावजूद इसमें कोई रास्ता निकालने के प्रयास के लिये प्रशासन पर काफी दबाव रहा है। खली स्वयं कुछ अधिकारियों से मिला। पूरा मामला मन्त्रीमण्डल की बैठक में भी लाया गया लेकिन कोई अन्तिम फैसला नही हो पाया। इस आयोजन के लिये चार करोड़ से अधिक की आवश्यकता थी। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमन्त्री और खेल मन्त्री इस आयोजन के लिये खली को अपनी वचनबद्धता दे चुके थे। मुख्यमन्त्री की वचनबद्धता भंग न हो पाये इसके लिये आयोजन का आवश्यक धन जुटाने की जिम्मेदारी मुख्य सचिव और प्रधान अतिरिक्त मुख्य सचिव ने संभाली थी। जिन विभागों का जनता से सीधा वास्ता पड़ता है उनके अधिकारियों से बैठके की गयी और बड़े अधिकारियों ने इस दिशा में ईमानदारी से प्रयास भी किये हैं। लेकिन इन प्रयासों से कितना धन इकट्ठा हो पाया है यह अभी तक सामने नही आ पाया है। वैसे तो इस आयोजन के लिये अति उत्साह दिखा रहे आयोजकों का दावा था कि इस आयोजन के लिये बिकने वाले टिकटों से ही इतना पैसा इकट्ठा हो जायेगा कि आयोजन का खर्चा निकालने के बाद शेष बचे धन को मुख्यमन्त्री राहत कोष मे दिया जायेगा लेकिन जिस तरह से आयोजन के टिकट बिक पाये हैं उससे पूरा खर्चा निकाल पाना भी संभव नही माना जा रहा है। ऐसे में सरकारी तन्त्र अप्रत्यक्षतः कितना सहयोग दे पाता है इस पर आयोजन की सफलता निर्भर करेगी जबकि अब खली ने ये भी कह दिया है कि वह इस खेल में न स्वयं भाग लेंगे और न ही विदेशी महिला खिलाड़ी।
दूसरी ओर संघ ने अपने एतराज से मुख्यमन्त्री को उनके सलाहकार के माध्यम से अवगत करवा दिया है। मुख्यमन्त्री इस आयोजन में दोनो जगह मण्डी और सोलन मे मुख्य अतिथि होने का वायदा कर चुके हैं ऐसे में जब स्टेज से राखी सावंत आदि का डांस दर्शकों को परोसा जायेगा तो उस पर बाद में संघ की क्या प्रतिक्रिया रहती है उस पर अभी से लोगो की निगाहें लग गयी है। संघ के संज्ञान के बाद जयराम के कितने मन्त्री और अधिकारी तथा केन्द्रिय मन्त्री इस आयोजन के दर्शक बन पाते हैं इस पर भी सबका ध्यान रहेगा।