शिमला/शैल। स्थानीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव परिणाम आ चुके हैं। सत्तारूढ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस दोनों ही इसमें अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं क्योंकि यह चुनाव पार्टीयों के अधिकारिक चुनाव चिन्हों पर नहीं लड़े गये हैं। इसलिये दोनों दल जीत का दावा कर पा रहे है। जहां पर किसी उम्मीदवार के साथ उसके पोस्टर पर क्या मन्त्री या पार्टी के अन्य बड़े नेता का फोटो सामने देखने को मिला हैं उन्हें इस पार्टी के साथ जोड़ना तो सही है अन्य को नहीं। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अपनी पहचान को सार्वजनिक किया है उनकी हार जीत से पार्टीयों के दावे की पुष्टि की जा सकती है। इसके अतिरिक्त जहां पार्टीयों ने अधिकारिक तौर पर हार जीत के आंकड़े जारी किये हैं उनसे भी पार्टीयों की स्थिति का आकलन किया जा सकता है। वैसे इन चुनावों का पूर्व इतिहास यही रहा है कि सत्तारूढ दल ही ज्यादा जीत का दावा करता आया है। ऐसे दावों के बावजूद भी सत्तारूढ़ दल ही विधान सभा चुनाव हारता आया है।
पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव तीन चरणों में हुए हैं। हर चरण के परिणाम के बाद पार्टीयों ने आंकड़े जारी किये हैं। पहले चरण के परिणामों का असर दूसरे और तीसरे चरण पर पड़ना स्वभाविक है। भाजपा ने दूसरे चरण के परिणामों के आंकड़े जारी किये हैं। भाजपा ने अपनी सुविधा के लिये प्रदेश को संगठनात्मक जिलों में बांट रखा है। भाजपा द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पार्टी के पंचायत चुनावों में नुरपूर 61%, देहरा 69%, पालमपुर 70%, कांगड़ा 70%, चम्बा 81%, मण्डी 57%, सुन्दरनगर 63%, बिलासपुर 68%, हमीरपुर 71%, ऊना 76%, सोलन 72%, सिरमौर 65% महासू 55%, शिमला 46% और किन्नौर 61% सफलता मिलने का दावा किया गया हैं इन सोलह जिलों में से केवल पांच में 70% से अधिक सफलता मिली हैं इसमें कुल्लु, मण्डी, शिमला और महासू का प्रदर्शन बहुत कमजोर रहा है। इन्हीं आंकड़ों का आकलन यह प्रमाणित कर देता है कि लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों के बाद जनता भाजपा से दूर जाने लग पड़ी है। हर जिले में जिला परिषदों के लिये वह उम्मीदवार हार गये हैं जिन्हें वहां के मन्त्रीयों ने खुला समर्थन दिया था और उम्मीदवारों के साथ अपने फोटो लगवाये थे।
इन चुनावो में पहली बार यह देखने को मिला है कि महेन्द्र सिंह जैसे मन्त्री के अपने क्षेत्र में ‘‘गौ बैंक’’ के नारे लगे। भले ही इन नारों के बावजूद महेन्द्र सिंह की बेटी चुनाव जीत गयी है। भाजपा संसद रामस्वरूप के भाई का अपने वार्ड में चुनाव हारना और मुख्यमन्त्री के अपने जिला परिषद वार्ड से भाजपा उम्मीदवार का हारना भी इस चुनाव की महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनायें हैं जिनका असर आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा। इन चुनावों में कांग्रेस ने भाजपा पर जनमत का अपमान करने और विजयी उम्मीदवारों को अगवा करने और उनके घरों में छापामारी तक करने के आरोप लगाये हैं। ऐसा करने के बाद भी भाजपा के अपने आंकड़ोे के अनुसार ही पार्टी को 60% से कम सफलता मिली है। अभी लोकसभा चुनावों को हुए एक वर्ष समय हुआ है। इसी समय में पार्टी के आधार का इतना टूटना भविष्य को लेकर एक बहुत बड़ा संकेत हो जाता है। इस चुनाव में अधिकांश मन्त्रीयों को उनके अपने ही बीडीसी और जिला परिषद बार्डों में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि इन चुनावों में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय मुद्दों पर कहीं कोई चर्चाएं नहीं उठी हैं। स्थानीय मुद्दों और आपसी रिश्तों के आधार पर लड़े गये इन चुनावों में भी उम्मीदवारों ने लाखों के हिसाब खर्च किया है। मन्त्रीयों द्वारा भी अपने समर्थकों की जीत सुनिश्चित करने के लिये लाखों खर्च किये जाने की चर्चाएं हैं इस सबके बावजूद पार्टी की परफारमैन्स मेें लोकसभा के मुकाबले में कमी आना यह स्पष्ट करता है कि 2022 में सत्ता में वापसी कर पाना सरकार के लिये आसान नहीं होगा।
शिमला/शैल। इन दिनों जिलाधीश शिमला के परिसर में स्थित एसडीएम शहरी के कार्यालय में बना बाथरूम और कार्यालय में हुई पैनलिंग को लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म है। यह चर्चाएं इसलिये हैं क्योंकि इस कार्य के लिये कोई निविदायें आदि मांगने की औपचारिकता तक नहीं की गयी है। यहां तक चर्चा है कि इस काम पर कितना खर्च होगा इसका भी कोई ऐस्टीमेट काम शुरू करने से पहले तैयार नहीं किया गया। चर्चा है कि इस कार्य को करने वाले ठेकेदार की पहुंच के आगे संबधित प्रशासन को यह औपचारिकताएं कार्य शुरू होने से पहले पूरी करवाने का समय ही नहीं मिल पाया। शायद प्रशासन पर ठेकेदार को तुरन्त प्रभाव से कोई काम देने का दबाव था। क्योंकि ठेकेदार नगर निगम शिमला का सरकार द्वारा मनोनित एक पार्षद था। स्वभाविक है कि ऐसा मनोनयन उसी को मिलेगा जिसका ऊपर तक अच्छा रसूख होगा।
इस रसूख के कारण प्रशासन को काम देना पड़ा। इस कार्य में वही कहावत चरितार्थ हुई कि ‘‘आप मुझे बैठने मात्र की जगह दो और उसे सोने तक मैं स्वयं बना लूगां’’। साहब को बाथरूम मेें कुछ रिपेयर करने का काम दिया गया और जनाब ने उसी को बढ़ाकर एसडीएम का कमरा भी उसी में शामिल कर लिया। फिर जब बिना औपचारिकताओं के काम मिल गया हो तो उसका बिल भी अपनी ईच्छानुसार ही बनाया जायेगा। साहब ने इसी नियम पर चलते हुए नौ लाख से भी अधिक का बिल प्रशासन को थमा दिया। प्रशासन के पास शायद इस काम के लिये इतना बजट प्रावधान ही नहीं था। पैमेन्ट न होने पर एफसी रैवन्यू तक मामला जा पहुंचा। एफसी ने मामला डीसी शिमला को भेज दिया। डीसी ने भी जैसे मामला एफसी से आया वैसे ही उसे एसडीएम को भेज दिया। एस डी एम शायद साढ़े तीन लाख की ही पैमैन्ट कर पायी है चर्चा तो यहां तक है कि इसी मामले के कारण एसडीएम का यहां से तबदला हुआ है।
यह सब शिमला में घटा है। सरकार में कोई भी खरीद की जानी हो या किसी भी तरह का निर्माण/रिपेयर आदि का काम किया जाना हो तो उसका बजट में वाकायदा प्रावधान किया जाता है। बजट की उपलब्धता के बाद खर्च का अनुमान तैयार किया जाता है। इसके बाद टैण्डर/ कोटेशन आमन्त्रित किये जाते हैं और न्यूनतम आफर देने वाले को काम आवंटित किया जाता है। जहां यह सारी औपचारिकताएं पूरी नहीं की जाती है उसे भ्रष्टाचार की संज्ञा दी जाती है। ऐसे भ्रष्टाचार के लिये संवद्ध लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करके कारवाई की जाती है। इस मामले में संवद्ध प्रशासन ने यह पुष्टि की है कि इसमें यह औपचारिकताएं पूरी नहीं की गयी है। यह मामला डीसी और एफसी दोनों के संज्ञान में रहा है। लेकिन किसी भी अधिकारी ने यह जानने का प्रयास नहीं किया कि इस कार्य के लिये बजट प्रावधान था या नहीं। क्योंकि बजट प्रावधान होने की स्थिति में मामला एफसी तक जाने की कोई आवश्यकता ही नहीं थी। यह भी जानने का प्रयास नहीं किया गया कि यह काम करवाना एसडीएम के अधिकार क्षेत्र का था भी या नहीं। स्वभाविक है कि सभी ने ‘‘पार्षद के ठेकेदार होने’’ के प्रभाव में ही इन सारे पक्षों की ओर ध्यान नहीं दिया है।
यहां पर यह महत्वपूर्ण है कि यदि राजधानी में ही इस तरह से काम हो रहे हैं तो फिर फील्ड में क्या कुछ हो रहा होगा। सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टालरैन्स के दावे करती है। ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि इस मामले में कोई जांच करवाई की जाती है या नहीं। यह काम एसडीएम कार्यालय में नीरजा चांदला के कार्यकाल में हुआ है।
बतौर आबकारी एवम् कराधान आयुक्त किये फैसलों से सरकार को पहुंचा है करोड़ो का नुकसान
क्या अधिकारों के दुरूपयोग को जांचने के लिये विजिलैन्स रूल्ज़ आफ बिजनैस देखेगी
क्या यह सामने आ पायेगा कि यह फैसले मन्त्री परिषद में हुए या सचिव और आयुक्त स्तर पर ही सब हो गया
शिमला/शैल। मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुर के प्रधान सचिव जगदीश शर्मा के खिलाफ विशेष जज शिमला की अदालत ने एक मामलें में जांच किये जाने के आदेश जारी किये हैं। विशेष जज ने विजिलैन्स को यह जांच तीन माह में पूरी करने के आदेश दिये हैं। जज ने यह आदेश जारी करते हुए लिखा है कि After thorough consideration of the rival arguments advanced by learned counsel, this court observes that though applicant has not filed objections in writing against the investigation/inquiry report submitted by the respondent but it is evident that the first allegation of the complaint which is with respect to acquisition of assets disproportionate to his known sources of income by Sh. Jagdish Chander Sharma when posted as Excise and Taxation Commissioner from 08.12.2009 to 04.12.2013, has not been specifically dealt with and there is no report submitted on this allegation in particular. Though, investigating agency has submitted that Sh. Jagdish Chander had purchased 30 bighas of land for ? 60,00,000/- but investigating agency has not reported/commented on this first allegation which appears to be the main allegation. Since applicant has not filed objections/response to the findings arrived at and reported in the inquiry/ investigation report, same cannot be said to be without basis. Despite, this court deems proper and in the interest of justice to have complete report on all allegations so as to finally consider the allegations of complainant more specifically allegation No.1 with respect to acquisition of assets disproportionate to the known sources of income by Sh. Jagdish Chander Sharma.
जज के इस आदेश के संद्धर्भ में यह जानना आवश्यक हो जाता है कि जगदीश शर्मा के खिलाफ आदेश क्या लगाये थे। स्मरणीय है कि जगदीश शर्मा 8-12-2009 से 4-12-2013 तक आबकारी एवम् कराधान विभाग के आयुक्त थे। इस दौरान उन पर भ्रष्टाचार में संलिप्त होकर आय से अधिक संपति अर्जित करने के आरोप लगाये गये हैं। ऐसे 23 आरोपों की सूची विजिलैन्स को पूरे दस्तोवजों के साथ विभाग में ही अधिकारी रही गीता सिंह ने सौंपी थी। जब विजिलैन्स ने इस शिकायत पर नियमानुसार कारवाई नही की तब गीता सिंह ने सीआरपीसी की धारा 156;3द्ध के तहत अदालत में इस आश्य की शिकायत दायर कर दी और अदालत ने 17-10-2015 को इसे विजिलैन्स को जांच के लिये भेज दिया। विजिलैन्स ने 6-1-2016 को अपनी रिपोर्ट अदालत को सौंप दी और कहा कि आरोपों की पुष्टि करने के कोई प्रमाण उसे नहीं मिले हैं। इस रिपोर्ट पर गीता सिंह ने एतराज दायर किये और अदालत ने इस एतराज को अधिमान देते हुए यह आदेश किया
Objections to the inquiry report were filed by applicant Ms. Geeta Singh and my learned predecessor in court observed vide order dated 12.07.2017 passed in Cr. M. P. No. 177-S/4 of 2016 as under:-
“ From the inquiry report, it can be gathered that the persons from whom Sh. Jagdish Chander purchased the land were not associated during the inquiry. Even the copies of their bank accounts material witnesses as per the version of the applicant were not examined. All the allegations leveled by her were not properly inquired into.
That being so, I do not agree with the inquiry report furnished by the respondent. He is directed to further inquire into the matter in the light of the objections put forth by the applicant/ objector. She wil be joined during the course of inquiry by the inquiry officer in the interest of justice and fair play. The objections are allowed in part.
Police file alongwith a copy of this order and copy of the objections instituted by the applicant/ objector be returned to the respondent for further necessary action at his end. He is directed to conclude further inquiry/ investigation in the matter as per law within a period of three months from the date of receipt of police file”.
इस आदेश के बाद विजिलैन्स ने फिर जांच की और रिपोर्ट अदालत में सौंप दी। लेकिन इस बार भी विजिलैन्स ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की। केवल पहले तीन आरोपों की ही जांच की है। इस जांच में शिकायतकर्ता को शामिल किया गया था यह नहीं इस पर भी रिपोर्ट में विरोधाभास है। लेकिन इस रिपोर्ट के बाद यह सवाल खड़ा हुआ कि आपराधिक मामलों में अदालत अपने ही आदेश का रिव्यू कैसे कर सकती है। इसी सवाल पर यह मामला उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय तक भी पहुंच गया और इस बात को सभी ने स्वीकार भी कर लिया। इसके बाद विशेष जज ने 6-1-2016 की रिपोर्ट पर जो इस मामले की पुनः जांच का आदेश दिया था वह आदेश अपनी जगह बरकरार रहा। अब उसी आदेश की पुष्टि इस आदेश से पुनः हुई है। अब फिर यह महत्वपूर्ण सवाल आयेगा कि क्या अब विजिलैन्स इस मामले में एफआईआर दर्ज करके अगली जांच करेगी या पहले की ही तरह निपटाने का प्रयास करेगी। लेकिन इस मामले में बुनियादी सवाल ही एफआईआर दर्ज किये जाने का है। कानून के जानकारों के मुताबिक इस मामले की जांच ही एफआईआर दर्ज किये जाने से ही शुरू होगी।
जो आरोप जगदीश शर्मा पर लगाये गये हैं उनमें बुनियादी आरोप ही अपने अधिकारों से बाहर जाकर आदेश करने का है। अधिकारों के इस दुरूपयोग से सरकारी कोष को करोड़ो का नुकसान पहुंचा है यही ईटीओ स्वारघाट के आदेश से और रिपोर्ट से सामने आ जाता है। विजिलैन्स ने अपनी पहले की रिपोर्ट में अधिकारों के इस दुरूपयोग को सरकार के एक उपसचिव के पत्र से कवर करने का प्रयास किया है। लेकिन रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि सरकार से जो स्पष्टीकरण विभाग को आया क्या उसे मन्त्री परिषद की स्वीकृति थी या नहीं। कहीं ऐसा तो नहीं है कि सचिव ने यह मामला मन्त्री परिषद मे ले जाये बिना ही अपने ही स्तर पर आदेश/स्पष्टीकरण जारी कर दिया हो। सरकार के काम काज के निपटारे के लिये विधानसभा के पारित रूल्ज़ आफ बिजनैस होते हैं उनमें हर अधिकारी/कर्मचारी के अधिकार और उनकी सीमायें परिभाषित हैं। इनमें कोई भी संशोधन कोई भी अधिकारी अपने स्तर पर नहीं कर सकता है।
जगदीश शर्मा के खिलाफ अधिकारों के ही दुरूपयोग मूल आरोप हैं। इस आरोप की जांच के लिये इसका दायरा सचिव तक बढ़ाना होगा। क्योंकि जिस तरह के फैसलों का जिक्र किया गया है उससे निश्चित तौर पर सरकार को कारोड़ो का नुकसान पहुंचा है और शायद आज भी पहुंच रहा हो। ऐसे में यह सामने आना बहुत आवश्यक है कि क्या मन्त्री परिषद ने ऐसे फैसले लिये हैं या सचिव और आयुक्त के स्तर पर ही यह सबकुछ हो गया है। अब जो जांच रिपोर्ट अदालत को इन आरोपों पर सौंपी जायेगी उसके बाद अदालत यह फैसला लेगी कि इस मामले में एफआईआर की जाये या नहीं। लेकिन इस समय जगदीश शर्मा मुख्यमन्त्री के प्रधान सचिव हैं और इस नाते पूरी सरकार पर उनका प्रभाव होना स्वभाविक है और इसी प्रभाव के कारण इस बार सौंपी जाने वाली रिपोर्ट की निष्पक्षता पर भी सवाल उठने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता। बल्कि अपरोक्ष मे इसके छींटें मुख्यमन्त्री तक भी पहुंच जायें जो इसमें आश्चर्य नहीं होगा।
यह हैं आरोप
i) That Sh. Jagdish Chander IAS was posted as Excise & Taxation Commissioner from 8.12.2009 to 4.12.2013. During this period, he indulged in corrupt practices on a large scale and acquired assets disproportionate to his known sources of income.
ii) That he purchased 30 bighas of valuable land from royal family of Koti, Tehsil Theog without prior approval of the Govt.
iii) That sale deed was got executed for rupees sixty lacs but actual transaction is believed to be over Rs. One Crore.
iv) That he passed order dated 27.11.2010 (Annexure-A-1) in favour of Wire Manufacturers Association for a consideration.
v) That above order had the effect of reducing rate of tax from 13.75% to 5% on winding wire.
vi) That he did not have the authority to do so.
vii) That rules of Business of the Govt. lay down that all proposals relating to change of rate of tax must be placed before the Council of Ministers for approval.
viii) That he ordered that winding wire could be treated as Industrial Input (Taxable at lower rate of tax). He was not competent to do so.
ix) That Govt. has notified 226 items as Industrial Inputs under entry 54 of Part-II scheduled A annexed to HP Vat Act 2005 passed by the State Legislative Assembly.
x) That Excise and Taxation Commissioner or any other officer is not empowered to add or delete any item in the above list without prior approval of Council of Ministers.
xi) That by passing above illegal order he caused a recurring loss of crores of rupees to the public exchequer.
xii) That M/S SPS Steal Rolling Mills Ltd. Gawalthai, Distt. Bilaspur is engaged in manufacture of TMT Sariya from steel Billets supplied by Steel Authority of India (SAIL) Chandigarh and manufactured product i.e. TMT Sariya is returned to SAIL Chandigarh.
xiii) That above firm did not pay any entry tax on Steel Billets (raw material) worth rupees forty crores brought from Chandigarh. The firm also did not pay any VAT or CST on manufactured product.
xiv) That ETO Swarghat detected this and imposed entry tax/ penalty of Rs. 2.08 Crores on the firm vide order dated 23.3.2011.
xv) That during examination of the case it came to light that the firm was avoiding entry tax under the garb of illegal clarification given by Sh. Jagdish Chander ETC on 26.4.2010 and 12.05.2010.
xvi) That orders passed by Excise and Taxation Commissioner on 26.4.2010 and 12.5.2010 in the shape of clarifications were illegal. These orders were passed for causing wrongful gain of Rs. 2.08 Crores to M/S SPS steel rolling Mill and wrongful loss to the State Exchequer.
xvii) That order dated 26.4.2010 (Annexure A-2) was illegal as the case in had was not covered by provisions of section 3(4) (ii) and (iii). The firm brought steel billets (raw material) from outside the state and manufactures TMT Sariya which is a commodity different from the original steel Billets. Further manufactured goods in this case were not transferred by way of interstate sale but merely stock transferred without paying any CST.
xviii) That in order dated 26.04.2010 the ETC deliberately used the term “inter-state transaction” 'instead of inter-state sales” on 5.3.2010(AnnexureA-3) further clarification was sought whether stock transfer was covered in interstate transactions. Vide ordered dated 12.5.2010 (Annexure-4) he clarified that no entry tax is leviable on interstate sales or interstate stock transfer.
xix) The above order/ clarification was illegal as interstate stock transfers are taxable under section 3(3) of the H.P. Tax on Entry of Goods into local Area Act 2010.
xx) That Sh. Jagdish Chander issued above illegal clarification in favour of M/s SPS steel Rolling Ltd for a consideration.
xxi) That said officer issued several illegal and corrupt clarifications/ instructions from time to me which created Chaotic situation in the field (Annexure A-5 letter dated 25.3.2013).
xxii) That successor ETC tried to correct the situation and ordered whole sale withdrawal of instructions/clarification issued by Sh. Jagdish Chander (letter dated 18.1.2013. (Annexure A-6).
xxiii) That subsequent withdrawal of instructions/ clarifications could not undo the corrupt act. Sh. Jagdish Chander had issued these illegal instructions/ clarifications for consideration which was not reversed.
xxiv) That Sh. Jagdish Chander during his tenure as ETC shielded the corrupt and victimized the innocent. Complaints sent by Vigilance were hushed up. Recommendations of Vigilance for starting Departmental Enquiry were turned down to favour corrupt elements.