Thursday, 18 September 2025
Blue Red Green
Home देश

ShareThis for Joomla!

मोदीमय मुंबई मोदी की रैली में जनसागर उमड़ा पथिक संवाददाता मुंबई, 23 दिसबंर : जब सूर्य पश्चिमी सागर के अस्ताचल की ओर बढ़ रहे थे. तब बांदरा कुर्ला कांपलेक्स के एमएमआरडीए मैदान में उमड़ा जनसागर भाजपा के प्रधानमंत्रिपद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की वाणी का अमृ

 

पथिक संवाददाता

मुंबई, 23 दिसबंर : जब सूर्य पश्चिमी सागर के अस्ताचल की ओर बढ़ रहे थे. तब बांदरा कुर्ला कांपलेक्स के एमएमआरडीए मैदान में उमड़ा जनसागर भाजपा के प्रधानमंत्रिपद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की वाणी का अमृतपान करने के लिए ठहरा हुआ था. ज्योंही मंचपर भाषण देने के लिए नरेंद्र मोदी उठे हर ओर से नरेंद्र मोदी के नाम की गर्जना और जयकारा पूरे वातावरण में गूंजने लगा. यह एक ऐतिहासिक रैली थी जिसका साक्षी देश के पश्चिमी छोर पर महासागर बन रहा था. अमूमन ढाई-तीन बजे मुंबई महानगर की धूप कड़ी होती है. चू मन पैदा करती है लेकिन लगा की नरेंद्र मोदी की महागर्जना सुनने के लिए सूर्य भगवान के भी नरम पड़ गए थे. मौसम में इतनी शीतलता का आभास होने लगा था और मंच के सामने तथा इसके इधर-ऊधर बैठे लाखों लोग मोदी वाणी सुनने के लिए व्यग्र हो उठे थे. मोदी ने आते ही मराठी भाषा में बोले और अपने आपको महाराष्ट्र की बोली से एकाकार करने की कोशिस की. जिसका समर्थन सामने बैठे श्रोताआें ने जोरदार ढंग से किया.

मुंबई ,बान्द्रा स्थित एमएमआरडीए के मैदान में रविवार को आयोजित  भाजपा की महागज्रना रैली में नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर जमकर गरजे.

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार मोदी ने राज्य के कोने कोने से  यहाँ आये  लोगों को करीब  42 मिनट तक संबोधित किया जिसमे उन्होंने कांग्रेस मुक्त भारत बनाने की अपील की , उन्होंने विश्वास जताया  कि  कांग्रेस मुक्त भारत बनाने में महाराष्ट्र अग्रगणीय रहेगा, मोदी ने रैली में जमा लांखों की भीड़ का हवाला देते हुए कहा कि शायद मुंबई के इतिहास में ऐसा विराट दृश्य देखने को नहीं मिला होगा. उन्होंने प्रदेश भाजपा कार्यकर्ताआें का अभिनन्दन किया और विश्वास जताया कि यहाँ का संदेश महाराष्ट्र क़ी गली गली में पहुंचेगा. मोदी ने अतीत को कुरेदते हुए कहा कि `हम' गुजरातवालों के लिए मुंबई दूसरा घर है.गुजराती भाषा का जैसा लालन पालन मुंबई में होता है उससे मुंबई गुजरात का मायका है क्योकि पहले हम  बृहद गुजरात के हिस्से थे. 50साल पहले हम अलग हुए. महाराष्ट्र हमारा  बड़ा भाई है. गुजरात छोटा भाई है. जब गुजरात अलग हुआ तो यह चर्चा हुई कि यह कैसे प्रगति करगा न संसाधन है न पानी है. रेगिस्तान है और उधर सटा हुआ पकिस्तान है. लेकिन गुजरात ने अब खूब विकास किया.

मोदी ने उल्लेख   किया कि 1 मई  को गुजरात और महाराष्ट्र अलग-अलग राज्य की यात्रा शुरू की.  इतने वर्षों में गुजरात में 14 मुख्यमंत्री बने जबकि महाराष्ट्र में 26 मुख्यमंत्री बने. यहाँ कि राजनीति  कैसी होगी ? एक आया तो दूसरा भगाने पे लगा रहता है. मोदी ने दावा किया कि   कांग्रेस पार्टी का चरित्र जब तक हम नहीँ समझेगें देश की  समस्याआें का समाधान क्या है यह  नहीं समझेगें. देश की जनता की समस्याआें का कारण भूगोल ,इतिहास ,प्राकृतिक सम्पदा नहीं है बल्कि कांग्रेस शासित सरकारें हैं. अगर लोगों को समस्याआें से मुक्त करना है तो कांग्रेस मुक्त भारत करना होगा.  और यह सपना हमें साकार करना  होगा. मोदी ने उल्लेख किया कि यही मुंबई  है जहाँ अगस्त क्रांति मैदान से अंगेे्रेजों भारत छोड़ो की आवाज बुलंद की और सारे  देश का मंत्र बन गया और देश को आजादी दिला गया . इसी धरती से एक नारा और उठना चाहिए `कांग्रेस मुक्त भारत'. मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति में डूबी हुई है और बांटों और राज करो की अंग्रेेज़ी हुकुमतवाली नीति अपनाती रही है. मोदी ने आरोप लगाया कि सरदार पटेल ने अलग अलग बंटे देश को एक किया तो भाषा ,प्रान्त के नाम पर कांग्रेस ने भाई को भाई से लड़ाया. गावो को शहरों से और जातियों को आपस में लड़ने से उनकी राजनीति सुरक्षित रहती है ,इसलिए कांग्रेस की वोट बैंक की राजनीति से हम इन्हें मुक्त करायगे. जब तक  विकास कि तरफ नहीं ले जायगें तब तक विकास नहीं कर पाएगा.

गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी ने दावा किया कि भाजपा विकास के राजनीति की समर्थक है और इसके बगैर देश का भला नहीं हो सकता. मोदी ने कहा कि यदि वे गुजरात की चर्चा करेगें तो कुछ लोगों के पेट में दर्द शुरू हो जायेगा इसलिए गुजरात की  चर्चा नहीं करुंगा बल्कि मध्य प्रदेश जैसे राज्य की चर्चा करूँगा जो एक बीमारू राज्य माना  जाता था लेकिन भाजपा के शिवराज सिंह चौहान सरकार ने उसे बीमारू  प्रदेश से मुक्त कराया. कोई माना था जब पंजाब ,उत्तरप्रदेश में गेहूं और धान के उत्पादन में अग्रगण थे लेकिन मध्यप्रदेश और छत्तीशगढ़ कि सरकार ने गेहूं और धन जैसे उत्पादन के मामलों में ऐतिहासिक उत्पादन बढ़ाया है. महाराष्ट्र में सिचाई जैसे मामले के भ््राष्टाचार के आरोप है.  क्या कारण है कि महाराष्ट्र को बार बार अकाल झेलना पड़ता है , किसानो को आत्महत्या करनी पड़ती है. महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार रहती तो हज़ारों किसानो को आत्महत्या नहीं करनी पड़ती. मोदी ने कहा कि मुंबई के आदर्श  घोटाले की रिपोर्ट आती है तो कांग्रेस सरकार एक तरफ मंत्रियों को बचाने का प्रयास करती है उसी समय कांग्रेस का एक नेता भ््राष्टाचार के खिलाफ भाषण दे रहा है इनकी कथनी और करनी में फर्क है. कांग्रेस के नेता  काले धन के बारे में भाषण करते हैं सरकार उनकी है वह कला धन रोकने कि जिम्मेदारी क्यों नहीं निभाते. देश के बच्चे बच्चे को पता है कि कला धन स्विस बैंक में जमा किया जाता है तो कांग्रेस सरकार को वह धन देश में वापस लाना चाहिए कि नहीं.  मोदी ने कहा कि भाजपा के सभी सांसदों ने लिखकर दे दिया है कि उनका एक पैसा भी स्विस बैंक में नहीं है लेकिन काँग्रेस्सवाले लिख कर दे दें ऐसी हिम्मत उनमें नहीं है.  संसद में कानून बनाए कि हिंदुस्तान का धन  कहीं भी पड़ा हो उसे वापस लायेगें लेकिन उन्हें मालूम है कि ऐसा करने पर पानी उन्ही यानि कांग्रेस के नीचे ही आनेवाला है. मोदी ने कहा कि भारत में मंत्र होना चाहिए `श्रममेवजयते'. मोदी ने आरोप लगाया कि राजनति के कारण नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बाँध पर गेट खड़ा करने नहीं दिया जा रहा है अगर ऐसा हो जाये तो वहां से महाराष्ट्र को भारी बिजली मुफ्त में मिल सकती है क्योंकि उसमें गुजरात के साथ महाराष्ट्र का भी अधिकार है इसलिए जनता महाराष्ट्र सरकार पर दबाव डाले कि नर्मदा बांध का गेट लगाने दिया जाये. मोदी ने अपील की  कि चुनाव में दल के लिए वोट मांगे गए हैं लेकिन वे चाहते हैं कि  के आम चुनाव में देश के लिए वोट माँगा जाये.  दल से बड़ा देश होता है इसलिए 2014 के चुनाव में वोट फॉर इंडिया यानि देश के लिए वोट करें. इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि देश कि जनता के मन में आक्रोश है इसका मुख्य कारण मॅहगाई, भ््राष्टाचार, बेरोजगारी है , कांग्रेस ने अपने वादे एक बार नहीं कई बार पूरे नहीं किये और हिंदुस्तान कि जनता किसी को एक बार माफ कर सकती है बार बार नहीं. सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की छह साल की  सरकार में महगाई को बढ़ने नहीं दिया लेकिन कांग्रेस  कहती हैं कि उनके पास महगाई कम करने के लिए जादू कि छड़ी नहीं हैं.

मोदी ने आरोप लगाया कि अल्पसंख्यकवाद और साम्प्रदायिकता कांग्रेस की परंपरा रही है. उन्होंने कहा, `मनमोहन सिंह सरकार ने देश में मुस्लिम बहुसंख्या वाले 90 जिलों का चयन किया और उनके कल्याण के लिए बड़ी योजनाआें तथा बजट की घोषणा की. मुस्लिम यह सोचने लगे कि इसके कुछ अच्छे परिणाम सामने आएंगे. मीडिया ने भी उसके बारे में काफी कुछ लिखा.' उन्होंने कहा, `लेकिन अब किसी ने संसद में उन जिलों में अल्पसंख्यकों के कल्याणकारी योजनाआें पर किये गए खर्च के बारे में सवाल पूछा. सरकार ने संसद में बताया कि तीन वर्षों में एक भी रूपया खर्च नहीं किया गया.' भाजपा नेता ने कहा, `यह कांग्रेस की वोट बैंक की राजनीति का उदाहरण है.' मोदी ने काला धन के मु े पर कहा, `जो लोग भारत को लूट रहे हैं वे अपना काला धन स्विस बैंकों में जमा करा रहे हैं और इसके बारे में एक बच्चे को भी जानकारी है. इस धनराशि को वापस लाया जाना चाहिए और गरीबों पर खर्च किया जाना चाहिए.'

मोदी ने कहा, `भाजपा के सभी सांसदों ने अडवाणीजी के नेतृत्व में लिखित में दिया है कि भाजपा के किसी भी नेता का पैसा विदेशी बैंकों में जमा नहीं है. मैं कांग्रेस को एक कानून पारित करने की चुनौती देता हूं कि एक समिति का गठन करे और तीन वर्ष के भीतर इस राशि को भारत लाये और गरीबों में बांट दे. लेकिन वे यह नहीं करना चाहते क्योंकि उन्हें पता है कि उनकी पार्टी के लोग इसमें डूबे हुए हैं.' मोदी ने मुम्बई भाजपा अध्यक्ष अशीष शेलार के आरोप का भी उल्लेख किया कि कांग्रेस ने यह सुनिश्चित किया कि कुछ क्षेत्रों में केबल टीवी का प्रसारण बंद हो जाए ताकि लोग मोदी को बोलते हुए नहीं देख सकें. उन्होंने कहा, `कांग्रेसी मित्रों, मोदी टेलीविजन स्क्रीन पर भले ना हो लेकिन उसने देश की जनता के दिलों में जगह बना ली है.' उन्होंने कहा कि खराब शासन देश के समक्ष सबसे बड़ी समस्या है. उन्होंने कहा, `हमें स्वराज मिला लेकिन सुशासन नहीं. सुराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है. सभी समस्याआें का मूल कारण खराब शासन है. यह मधुमेह की तरह है और सभी बीमारियों के मुख्य कारण है.' मोदी ने अपना भाषण मराठी में शुरू किया और कहा, `मुझे विश्वास है कि कांग्रेस मुक्त भारत के सपना को मूर्त रूप प्रदान करने में महाराष्ट्र सबसे आगे होगा.' उन्होंने कहा, `लोखों लोग यहां से उठेंगे और पूरे महाराष्ट्र में सभी क्षेत्रों में परिवर्तन सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता के साथ पहुंचेंगे.

महागर्जना रैली के लिए मुंबईकर तैयार मोदी की रैली में भारी भीड़ जुटने की संभावना, सुरक्षा कड़ी पथिक संवाददाता मुंबई,21 दिसंबर : भाजपा का प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली में भारी भीड़ जुटने की संभावना है. पर पार्टी वालों को रैली में सुरक्ष

 

पथिक संवाददाता

मुंबई,21 दिसंबर : भाजपा का प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली में भारी भीड़ जुटने की संभावना है. पर पार्टी वालों को रैली में सुरक्षा व्यवस्था की काफी चिंता है क्योंकि पटना की रैली की तरह मुंबई की महागर्जना रैली में समाज विरोधी तत्व विघ्न न पैदा करे. कल पार्टी के महाराष्ट्र प्रभारी रुद्र प्रताप रुढ़ी ने बताया कि बांदरा कुर्ला कांपलेक्स में रैली की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार ने आश्वासन दिया है. महागर्जना रैली के लिए व्यापक तैयारियां की गई है. मोदी का भाषण दोपहर एक बजे शुरु होगा और संभवत: रैली 3 बजे समाप्त हो जाएगी.

श्री रुढी ने कहा कि रैली की वजह से रविवार को मुंबईवासियों को असुविधा हो सकती है. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी नागरिकों से अग्रिम क्षमा मांगती है लेकिन देश में राजनीतिक परिवर्तन के लिए इस ऐतिहासिक महागर्जना रैली का बड़ा महत्व रहेगा. देश में एक नए युग की शुरुआत के लिए यह रैली एक नई दिशा प्रदान करेगा.

रैली की व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए श्री रुढ़ी ने बताया कि 850 कार्यकर्त्ता रैली के प्रबंधन में लगे हैं. रैली स्थल पर महाराष्ट्र के अन्य जिलों से आनेवाले कार्यकर्त्ताआें के लिए खान-पान की व्यवस्था की गई है. कम से कम 5 लाख फूड पैकेट 10 लाख बोतल पीने के पानी का इंतजाम किया गया है. रैली की सुरक्षा में महाराष्ट्र पुलिस के 10000 पुलिसवालों को तैनात किया गया है. गुजरात पुलिस भी महागर्जना रैली की निगरानी कर रहे हैं. महागर्जना रैली के लिए कुछ विशिष्ठ अतिथियों को आमंत्रित किया गया है लेकिन अमेरिकी दूतावास को निमंत्रण नहीं भेजा गया है. देवयानी खोब्रागडे प्रकरण के कारण अमेरिकी दूतावास के प्रतिनिधियों को न्यौता नहीं भेजा गया है. श्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि रुस, खांडा, जांबिया आदि देशों के राजनितक महागर्जना रैली में आएंगे. सबसे आकर्षक बात यह है कि महागर्जना रैली में 10000 चायवाले और यूथ फॉर मोदी के 20000 छात्र महागर्जना रैली में हिस्सा ले रहे हैं.

राज्य की जेलों से 600 कैदी फरार

 

पथिक संवाददाता

नागपुर, 20 दिसंबर : राज्य के विभिन्न कारागृहों से 600 कैदी फरार हो चुके हैं. उनमें से 72 कैदियों को पकड़ने में सफलता मिली है. विभिन्न कारागृहों में कैदियों की निगरानी के 555 सीसीटीवी कैमेरे लगाए गए हैं. इन कारागृहों में 252 और कैमरे लगाए जाएंगे तथा कैदियों की देखभाल के लिए 563 नए पद बनाए गए हैं, उनपर जल्द ही बहाली पूरी की जाएगी. यह जानकारी कल विधानसभा में गृहराज्यमंत्री सतेज पाटिल ने दी.

भाजपा सदस्य गिरीश बापट के प्रश्न के जवाब में भी पाटिल ने कहा कि अभिनेता संजय दत्त येरवड़ा जेल में हैं उन्हें कोई विशेष सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है.

More Articles...

  1. सेंसर बोर्ड में अनुभवहीनों का अड्डा 141 में से 30 फीसदी अनपढ़ 28 व्यापारी 60 फीसदी समाजसेवक पथिक संवाददाता मुंबई, 20 दिसंबर : भारत सरकार का फिल्म सेंसर बोर्ड अनपढ़ों, व्यापारियों और तथा कथिक समाजसेवकों का अड्डा बना हुआ है. सूचना के अधिकार के तहत मिली जानक
  2. कईर् राजनीतिज्ञों की होगी नींद हराम प्रीति जिंटा, अनुपम खेर, अतुल कुलकर्णी आप में पथिक संवाददाता मुंबई, 18 दिसंबर : आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता के म ेनजर कई बॉलीवुड सितारे इस पार्टी में शामिल होने की योजना बना रहे हैं. खबर है कि संगीतकार विशाल के ब
  3. बिग बॉस के घर से अरमान कोहली हुए गिरफ्तार लोनावला -पुणे -१७दिसम्बर / अभिनेता अरमान कोहली को रियलिटी शो बिग बॉस में ब्रिटिश-पाकिस्तानी अभिनेत्री सोफिया हयात के साथ कथित दुर्व्‍यवहार के मामले में सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि सोफ
  4. म्हाडा की सुस्त चाल के कारण 300 आवासीय प्रकल्प खटाई में
  5. 130 रु. में एक आम दो माह पहले ही बाजार में आया देवगड आम पथिक संवाददाता मुंबई, 13 दिसंबर : कोंकण क्षेत्र का मशहूर आम देवगड नवी मुंबई की बाजार में 1300 रु. दर्जन बिक गया. अमूमन फरवरी माह में देवगड आम बाजार में आता है. लेकिन इस बार करीब छह दर्जन आम एपीएमसी ब
  6. स्वतंत्रता सेनानियों की 8000 फाइलें गायब
  7. 10वें 24 एफपीएस इंटरनेशनल एनीमेशन अवार्डस
  8. दिल्ली:कांग्रेस साफ, BJP करीब, आप हीरो!
  9. छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर, पर मिली BJP को सत्ता!
  10. MP में BJP की हैट्रिक, 165 पर जीत!
  11. मोदी 10बार PM बने,नहीं बदलेगा धारा370

Subcategories

  • लीगल
  • सोशल मूवमेंट
  • आपदा
  • पोलिटिकल

    The Joomla! content management system lets you create webpages of various types using extensions. There are 5 basic types of extensions: components, modules, templates, languages, and plugins. Your website includes the extensions you need to create a basic website in English, but thousands of additional extensions of all types are available. The Joomla! Extensions Directory is the largest directory of Joomla! extensions.

  • शिक्षा

    We search the whole countryside for the best fruit growers.

    You can let each supplier have a page that he or she can edit. To see this in action you will need to create a users who is in the suppliers group.  
    Create one page in the growers category for that user and make that supplier the author of the page.  That user will be able to edit his or her page.

    This illustrates the use of the Edit Own permission.

  • पर्यावरण

Facebook



  Search