Thursday, 18 December 2025
Blue Red Green
Home देश

ShareThis for Joomla!

बिन्नी की प्रेस वार्ता में केजरीवाल पर निशाना

नई दिल्ली।। आम आदमी पार्टी के बागी विधायक विनोद बिन्नी ने अपनी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है और दिल्ली की जनता के साथ धोखा हो रहा है।

उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर तानाशाह जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल की कांग्रेस से नजदीकी है और वह सत्ता का सुख भोगना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि बिजली और पानी के मुद्दे पर पार्टी ने अपने घोषणापत्र में जो बात कही थी, उस पर अमल करने में चतुराई बरती जा रही है।

पानी का पूरा बिल माफ करने की बात थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। बिजली बिल आधा करने पर भी दिल्ली सरकार ने अपना रुख बदल लिया।

उन्होंने कहा कि 'आम आदमी पार्टी' का गठन विधायक या सांसद बनाने के लिए नहीं किया गया, लेकिन सत्ता में आने पर उसके वादे बदल गए हैं।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी रायशुमारी में ज्यादा यकीन करती है, इसलिए मैं आग्रह करूंगा कि दिल्ली की जनता से बिजली और पानी के मुद्दे पर भी सरकार रायशुमारी कराए।

जनलोकपाल बिल के मुद्दे पर बिन्नी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने वादा किया था कि सरकार बनने के 14 दिनों के भीतर यह बिल पास करा लिया जाएगा, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो सका है, इसलिए उन्हें अपनी मंशा साफ करनी चाहिए। उन्होंने कहा, मुझे किसी पद की लालसा नहीं है।

दिल्ली में विदेशी महिला से गैंगरेप के मामले पर बिन्नी ने कहा कि अगर यह घटना पहले हुई होती, तो आम आदमी पार्टी इसे लेकर खुलकर विरोध जताती, लेकिन अब सत्ता में होने पर इस बारे में कोई कुछ नहीं बोल रहा है।

उन्होंने केजरीवाल पर तानाशाही व्यवहार का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी में फैसले चार-पांच लोग बंद कमरे में करते हैं और अरविंद केजरीवाल उन्हें आदेश देते हैं।

बिन्नी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल कांग्रेस सासंद संदीप दीक्षित के करीबी हैं और केजरीवाल कांग्रेस के आदेशों को मानते हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि टिकटों के बंटवारे में भी भ्रष्टाचार किया गया और लोकसभा के टिकट पहले से तय हैं।

बिन्नी ने बुधवार से बागी तेवर अपना रखे हैं। उनका कहना है कि पार्टी मुद्दों से भटक गई है और सरकार उन वादों को पूरा करने की दिशा में काम नहीं कर रही है, जिनके दम पर जीतकर वह सत्ता में पहुंची है।

वहीं पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बिन्नी पहले दिल्ली सरकार में मंत्री का पद पाना चाहते थे और इसके बाद उन्होंने लोकसभा के टिकट की मांग की और टिकट न मिलने पर वह पार्टी से नाराज हो गए।

हालांकि जब बिन्नी से इस पर सफाई मांगी गई, तो उन्होंने कहा कि केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं और उन्होंने कभी किसी पद की लालसा नहीं की है।

आम आदमी पार्टी के अंदर के मतभेद के सामने आते ही मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने जमकर हमला बोला, वहीं कांग्रेस ने इसे पार्टी का आंतरिक मामला बताया है।

ऐसा नहीं है कि बिन्नी पहली बार आम आदमी पार्टी के लिए सिरदर्द बने हैं। इससे पहले वह केजरीवाल कैबिनेट में मंत्री पद न मिलने की वजह से नाराज हो गए थे।

हालांकि उस समय केजरीवाल ने बिन्नी के नाराज होने की खबरों का खंडन किया था और पार्टी के आला नेताओं की कोशिशों के बाद बिन्नी को मना लिया गया था।

कानून मंत्री का छापा, पुलिस ने की अनसुनी!

नई दिल्ली।। दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती बीती रात राजधानी के खिड़की और हौजरानी इलाके के दौरे पर पहुंचे। भारती को इलाके में देहव्यापार और ड्रग्स कारोबार चलाए जाने की सूचना मिली थी।

कानून मंत्री का आरोप है कि पुलिस को जब उन्होंने एक मकान में छापा मारने को कहा, तो उन्होंने सहयोग नहीं किया।

भारती के मुताबिक इलाके के लोगों ने उन्हें शिकायत की थी कि कुछ नाइजीरियाई लोग इलाके में देहव्यापार और ड्रग्स का धंधा चला रहे हैं, जिसके बाद उन्होंने खुद मौके पर आने का फैसला किया था।

आप की बढ़ी मुश्किले, बिन्नी फिर नाराज

नई दिल्ली।। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार अब एक नई मुश्किल में फंस गई है। आम आदमी पार्टी के विधायक विनोद कुमार बिन्नी फिर से नाराज हो गए हैं।

नाराज विधायक बिन्नी ने कहा है कि दिल्ली सरकार अपने मुद्दे से भटक गई है और कल वे इस मुद्दे पर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। गौरतलब है कि सरकार गठन के दौरान भी बिन्नी मंत्री न बनाए जाने से नाराज हो गए थे जिन्हें मशक्कत के बाद मनाया गया था।

उधर आम आदमी पार्टी ने भी बिन्नी को मनाने की बजाय उनपर सख्त रुख दिखाया है। पार्टी सूत्रों ने कहा कि व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं वाले लोगों के लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं है। कोई जाना चाहता है, तो जाए। बिन्नी ने पार्टी से बात नहीं की। मीडिया के जरिए पार्टी से बात करना गलत है। पार्टी इसका संज्ञान लेकर उन्हें नोटिस जारी कर सकती है।

बताया जाता है कि बुधवार की शाम को अरविंद केजरीवाल ने अपने सारे विधायकों के साथ मीटिंग की थी पर किसी ने कुछ नहीं कहा, बिन्नी ने भी। पार्टी ने इस बात का फैसला ले लिया है कि कोई भी विधायक लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेगा। इसके बाद ही बिन्नी का ये तेवर दिखाना माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव का टिकट न मिलने का नतीजा है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा कि बिन्नी पहले मेरे पास आए थे मंत्री पद के लिए। अब वो आए थे लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए। हमने सीधा कहा है कि किसी भी एमएलए को लोकसभा का टिकट नहीं देंगे। अब वे किन बातों पर नाराज हैं ये खुद बताएं।

इससे पहले बिन्नी ने कहा कि जो मुद्दे हमने जनता के बीच कहे थे, और आज के परिदृश्य में काफी अंतर आ गया है। मेरी नाराजगी पहले दिन भी वही थी, जो आज है। उन्होंने कहा कि उन्हें मंत्री न बनने का कोई मलाल नहीं है। लेफ्टिनेंट गवर्नर को भावी मंत्रियों की जो लिस्ट भेजी गई थी उसमें उनका नाम था लेकिन उन्होंने खुद जाकर अपना नाम कटवाया था।

बिन्नी ने कहा कि मैं सिर्फ पार्टी से मुद्दों के आधार पर जुड़ा था। जिन मुद्दों पर पार्टी बनी थी उससे वो भटक रही है। पार्टी से नहीं, सरकार से नाराजगी है। सरकार अपने मुद्दों से भटक रही है। ये मामला मनाने और रुठने का नहीं है। अगर वायदों से भटकते हैं तो जनता के साथ छल हो रहा है। इसके लिए अगर होगा तो भूख हड़ताल करेंगे।

More Articles...

  1. लॉ इंटर्न ने देरी से क्यों लगाये आरोप: SC
  2. कोलगेट: सुप्रीम कोर्ट पर सुनवाई आज
  3. हरीश रावत के विरुद्ध 18 विधायक अड़े!
  4. दिल्ली-मुंबई में “आप” की लहर:सर्वे
  5. पार्टी की कमान संभालने को तैयार राहुल!
  6. उत्तराखंड के 22 MLA को हरीश नामंजूर!
  7. अब नहीं लगेगा दिल्ली में जनता दरबार
  8. पूर्व जज मामले को सुनेगा सुप्रीम कोर्ट
  9. कोयला आवंटन मे गड़बड़ी नहीं:CBI
  10. दिल्ली में लगता है जयंती टैक्स:मोदी
  11. एक और जज पर यौन उत्पीड़न का आरोप
  12. भारतीय राजनयिक देवयानी भारत पहुंची!
  13. देवयानी भारत रवाना,मिली राजनियक छूट!
  14. सरकार और पुलिस के विरोधाभासी रवैए से होटल व्यवसायी असमंजस में पथिक संवाददाता मुंबई, 31 दिसंबर : राज्य सरकार के आदेश और पुलिस के रवैए में विरोधाभासी रुख नजर आने से मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे सहित राज्य के हजारों होटल, रेस्टॉरेंट और बार मालिकों में समय अवधि को
  15. मोदीमय मुंबई मोदी की रैली में जनसागर उमड़ा पथिक संवाददाता मुंबई, 23 दिसबंर : जब सूर्य पश्चिमी सागर के अस्ताचल की ओर बढ़ रहे थे. तब बांदरा कुर्ला कांपलेक्स के एमएमआरडीए मैदान में उमड़ा जनसागर भाजपा के प्रधानमंत्रिपद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की वाणी का अमृ
  16. महागर्जना रैली के लिए मुंबईकर तैयार मोदी की रैली में भारी भीड़ जुटने की संभावना, सुरक्षा कड़ी पथिक संवाददाता मुंबई,21 दिसंबर : भाजपा का प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली में भारी भीड़ जुटने की संभावना है. पर पार्टी वालों को रैली में सुरक्ष
  17. राज्य की जेलों से 600 कैदी फरार
  18. सेंसर बोर्ड में अनुभवहीनों का अड्डा 141 में से 30 फीसदी अनपढ़ 28 व्यापारी 60 फीसदी समाजसेवक पथिक संवाददाता मुंबई, 20 दिसंबर : भारत सरकार का फिल्म सेंसर बोर्ड अनपढ़ों, व्यापारियों और तथा कथिक समाजसेवकों का अड्डा बना हुआ है. सूचना के अधिकार के तहत मिली जानक
  19. कईर् राजनीतिज्ञों की होगी नींद हराम प्रीति जिंटा, अनुपम खेर, अतुल कुलकर्णी आप में पथिक संवाददाता मुंबई, 18 दिसंबर : आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता के म ेनजर कई बॉलीवुड सितारे इस पार्टी में शामिल होने की योजना बना रहे हैं. खबर है कि संगीतकार विशाल के ब
  20. बिग बॉस के घर से अरमान कोहली हुए गिरफ्तार लोनावला -पुणे -१७दिसम्बर / अभिनेता अरमान कोहली को रियलिटी शो बिग बॉस में ब्रिटिश-पाकिस्तानी अभिनेत्री सोफिया हयात के साथ कथित दुर्व्‍यवहार के मामले में सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि सोफ

Subcategories

  • लीगल
  • सोशल मूवमेंट
  • आपदा
  • पोलिटिकल

    The Joomla! content management system lets you create webpages of various types using extensions. There are 5 basic types of extensions: components, modules, templates, languages, and plugins. Your website includes the extensions you need to create a basic website in English, but thousands of additional extensions of all types are available. The Joomla! Extensions Directory is the largest directory of Joomla! extensions.

  • शिक्षा

    We search the whole countryside for the best fruit growers.

    You can let each supplier have a page that he or she can edit. To see this in action you will need to create a users who is in the suppliers group.  
    Create one page in the growers category for that user and make that supplier the author of the page.  That user will be able to edit his or her page.

    This illustrates the use of the Edit Own permission.

  • पर्यावरण

Facebook



  Search