पथिक संवाददाता
मुंबई, 11 दिसंबर : माया एकेदमी ऑफ ऐडवांस्ड सिनेमैटिक्स (एमएएसी) ने यूनाइटेड नेशंस इंनफॉर्मेशन सेंटर (यूएनआईसी) के सहयोग से मुंबई के ललित इंटरकॉन्टिनेंटल में 10वें एफपीएस वार्षिक इंटरनेशनल एनीमेशन अवार्डस की घोषणा की.
इस वर्ष बोरिवली में एमएएसी टीम द्वारा निर्मित पीयूएफएफ को `बेस्ट 3डी एनीमेटेड शॉर्ट फिल्म गोल्ड पुरस्कार' प्रदान किया गया. उसी प्रकार अंधेरी में एमएएसी टीम द्वारा तैयार `एफ एक्स कार्यकर्ता' को बेस्ट विजुअल इफेक्टस चैलेंड गोल्ड से नवाजा गया. इसके साथ ही मालाड में एम एएसी टीम द्वारा तैयार स्टैलियन्स को बेस्ट 3डी एनिमेशन चैलेंज गोल्ड प्राप्त हुआ.
बता दें कि एमएएसी 3डी एनीमेशन व वी एफ एक्स प्रशिक्षण में अग्रणी संस्थान है, जो विद्यार्थी एनीमेटर्स स्वतंत्र कलाकारों व स्टुडियों को निखारता है. एमएएसी ने लगातार तीसरे वर्ष यू एन आई सी के साथ सहयोग किया है. इस वर्ष के पुरस्कारों के लिए फ्रांस, सिंगापुर, कनाडा, चीन जैसे देशों से 300 से अधिक स्टुडियो व विद्यार्थियों के आवेदन प्राप्त हुए. यूएनआईसी की निदेशक श्रीमती किरण मेहरा कर्पलपैन ने कहा कि एचआईवी, एड्स से लेकर लड़कियों से भेदभाव, शिक्षा का महत्व व गरीबी से निपटना जैसे विषयों में आकर्षक फिल्में बनाई जाती हैं. 24 एफपीएस अवार्डस का आयोजन एमएएसी द्वारा किया जाता है. यह दुनिया भर के युवा व प्रतिभाशाली एनीमेशन कलाकारों की रचनात्मकता को पुरस्कृत करते हैं. एनीमेशन क्षेत्र से 1500 से अधिक एनीमेशन उत्साहियों ने भव्य पुरस्कार समारोह में भाग लिया. इनमें विद्यार्थी व उद्योग विशेषज्ञ शामिल थे.
इस अवसर पर निनाद कार्पे, एमडीव सीईओ, एप्टेक लिमिटेड ने कहा कि इस वर्ष 24 एफपीएस अवार्डस के 10 वर्ष पूरे होने पर अपार प्रसन्नता हो रही है. फेस्टिवल में शामिल सभी फिल्में बेहतरीन रूप से तैयार व क्रियान्वित की गई है. आनेवाले वर्षों में इन पुरस्कारों को और भव्यता से मनाने में सक्षम होंगे.
नई दिल्ली।। दिल्ली विधानसभा चुनाव के अंतिम नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 32 सीटें जीतकर जहां सबसे बड़े दल के रूप में वापसी की है, वहीं पहली बार चुनावी राजनीति में उतरी महज एक वर्ष पुरानी आम आदमी पार्टी (आप) ने 28 सीटें जीतकर देश में वैकल्पिक राजनीति की बहस को नए आयाम पर पहुंचा दिया है।
तीन बार से दिल्ली की सत्ता पर काबिज कांग्रेस को रविवार को भारी पराजय का सामना करना पड़ा।
दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को मात्र आठ सीटों पर जीत मिली है। कांग्रेस को पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले 35 सीटों का नुकसान हुआ है।
शिरोमणि अकाली दल को मिले एक सीट के सहयोग से भाजपा के राज्य में कुल 32 सीटें हो जाती हैं, लेकिन बहुमत साबित करने से वह अभी भी चार सीट पीछे है। इस तरह दिल्ली में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बन गई है।
पंद्रह साल बाद भाजपा अब जोड़तोड़ कर सरकार बनाने के लिए विवश है और उसे 'आप' के रूप में मजबूत विपक्ष का सामना करना होगा।
सबसे चौंकाने वाली हार दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की रही। 'आप' के अरविंद केजरीवाल ने उन्हें 25,864 मतों के अंतर से हराया।
भाजपा के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी हर्षवर्धन कृष्णा नगर विधानसभा सीट से 43150 मतों के अंतर से जीते, जबकि किराड़ी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल झा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी 'आप' के राजन प्रकाश को सर्वाधिक 48526 मतों के अंतर से हराया।
चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझान में कांग्रेस को मिल रही हार को देखते हुए शीला ने दोपहर में उपराज्यपाल नजीब जंग को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
शीला ने अपने आवास के बाहर संवाददाताओं से कहा, "मैं हार की जिम्मेदारी स्वयं लेते हुए इस जनादेश का सम्मान करती हूं। जिन्होंने समर्थन दिया, उन्हें धन्यवाद कहूंगी। हार की वजह का हम विश्लेषण करेंगे।"
वहीं, 'आप' के लिए यह असाधारण सफलता है, जिसका गठन पिछले साल ही हुआ है। अन्ना हजारे के जनआंदोलन से देशभर में चर्चित चेहरा बने अरविंद केजरीवाल की इस पार्टी ने कांग्रेस और भाजपा दोनों को चकित कर दिया है।
इस नतीजे ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके पुत्र पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी चकित कर दिया।
सोनिया गांधी ने कहा कि दिल्ली में सरकार ने काफी अच्छा काम किया। लेकिन परिणाम कुछ अलग रहे। हम इसकी समीक्षा करेंगे और सुधार लाने के लिए कदम उठाए जाएंगे।
केजरीवाल को 44,269, शीला दीक्षित को 18,405 और भाजपा के विजेंद्र गुप्ता को 17,952 वोट मिले।
भाजपा ने रविवार को 'आप' के शानदार प्रदर्शन को स्वीकार करते हुए इसे आश्चर्य की संज्ञा दी और सरकार बनाने का दावा भी किया।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने मीडिया से कहा, "हमने 'आप' को हमेशा प्रतिस्पद्र्धी माना था और हमें उम्मीद थी कि 'आप' को 10 के लगभग सीट मिलें सकती हैं, लेकिन नतीजा आश्चर्यजनक है।" उन्होंने कहा, "हमने दिल्ली में विपक्ष के रूप में पिछले 15 सालों में कठिन मेहनत की है।"
दिल्ली में 1998 से सत्ता पर काबिज कांग्रेस इस परिणाम से हतप्रभ है। लेकिन इसके समर्थक अभी भी उम्मीद जता रहे हैं।
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा, "'आप' ने हमारा वोटा काटा और क्षति पहुंचाई। हमारे कई वोट 'आप' को चले गए, इसलिए हम दिल्ली में हारे हैं। लेकिन यह परिणाम लोकसभा चुनाव के रुख नहीं दिखा सकते।"
इधर, शीला के 3, मोती लाल नेहरू स्थित आवास पर सन्नाटा पसरा है, जबकि भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हर्षवर्धन के घर जश्न का माहौल है।
उनके समर्थकों ने कृष्णा नगर स्थित उनके आवास के बाहर पटाखे जलाए और मिठाइयां बांट कर जश्न मनाया।
उधर, अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी प्रचार से निकले 'आप' के कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी के कनॉट प्लेस स्थित कार्यालय के बाहर जश्न मनाया।
आप की नेता शाजिया इल्मी ने मीडिया से कहा, "हमने हमेशा वास्तविक मुद्दे पर बात की है। अब लोग इसका जवाब दे रहे हैं।" शाजिया आरके पुरम विधानसभा सीट से सबसे कम अंतर से हारीं। उन्हें भाजपा के अनिल कुमार शर्मा ने 326 मतों के अंदर से हराया।
अन्ना हजारे ने कहा, "शीला को हराना आसान चीज नहीं था। लेकिन लोगों ने अपनी नाराजगी दिखाई। मुझे विश्वास है कि केजरीवाल विपक्ष में अच्छा काम करेंगे और सरकार को सही दिशा दिखाएंगे।"
जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस चुनाव परिणाम पर करीबी नजर बनाए रखा था और उन्होंने आप की तारीफ की। उन्होंने कहा, "कभी भी नए विचार वाले नवोदित नेताओं को कम नहीं आंकना चाहिए।"
रायपुर।। शुरुआती नतीजों में कांग्रेस से कांटे की टक्कर, घंटों असमंजस और फिर चाउर वाले बाबा (रमन सिंह) का जादू! आखिरकार छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सत्ता कायम रह गई।
रविवार को राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना कराई गई जिसमें भाजपा को अगले पांच वर्ष के लिए जनादेश मिल गया।
सात घंटों तक कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़े मुकाबले के संकेत के बाद परिणाम राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह के लिए राहत देने वाला रहा। 90 सदस्यीय विधानसभा में रमन सिंह ने 49 सीटें अपने खाते में आने का दावा किया है। उन्होंने कहा, "यह लोगों की जीत है। यह विकास के लिए जनादेश है।"
रमन ने कहा, "मैंने यह चुनाव पूरी तरह विकास के मुद्दे पर लड़ा था और विकास की गति तेज करने के लिए मैं जो भी बेहतर हो सकेगा करूंगा। तीसरी बार जीत दर्ज करना ऐतिहासिक है।"
इस बार सत्ता में वापसी का सपना संजोए कांग्रेस ने अपनी पराजय स्वीकार कर ली है।
प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत ने कहा, "हार को पचा पाना अत्यंत कठिन होता है।
हमने कठिन परिश्रम किया था, लेकिन कड़वी सच्चाई यह है कि कांग्रेस पराजित हो चुकी है और यह गंभीर आत्मालोचन का समय है।"
पांच राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में नवंबर-दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की सबसे कमजोर कड़ी छत्तीसगढ़ को माना जा रहा था।
रविवार को मतगणना शुरू होने पर कांग्रेस ने शुरुआती बढ़त हासिल की थी, लेकिन बाद में पिछड़ती चली गई।
एक वक्त ऐसा भी आया जब कांग्रेस ने जीत का दावा कर दिया था। सैकड़ों की संख्या में उत्साही कार्यकर्ता पार्टी नेता अजित जोगी के आवास पर जमा हो गए और उन्हें अगला मुख्यमंत्री बनाए जाने तक की मांग कर डाली।
अनिश्चितता का आलम यह था कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की शुरुआती बधाई सिर्फ राजस्थान और मध्य प्रदेश के साथियों तक ही सीमित रही।
और अंत में भाजपा ने 90 सदस्यीय विधानसभा में आधे का आंकड़ा पार किया और वर्ष 2008 के मुकाबले एक सीट पीछे रहते हुए 49 सीटों पर जीत दर्ज की। कांग्रेस पिछले चुनाव के मुकाबले दो सीटें अधिक जीतते हुए 39 पर अटक गई।
एक सीट भाजपा के विद्रोही और दूसरी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के खाते में गई है।
भाजपा के लिए सबसे डरावना नक्सल प्रभावित बस्तर इलाके में सुधरा प्रदर्शन रहा। कांग्रेस यहां आधा दर्जन सीटें झटकने में कामयाब रही।
वर्ष 2008 के चुनाव में भाजपा ने बस्तर के 12 में से 11 क्षेत्रों में विजय हासिल की थी।
भाजपा के सांसद समेश बैस ने कहा कि पार्टी को राज्य में पराजय से बचाने में रमन सिंह की कल्याणकारी और विकास योजनाएं रही हैं।
कांग्रेस के विजयी रहे प्रमुख नेताओं में खरसिया सीट से पार्टी के दिवंगत प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार पटेल के पुत्र उमेश पटेल हैं।
मुख्यमंत्री रमन सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र राजनंदगांव में निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार अलका उदय मुदियार को हराया।
The Joomla! content management system lets you create webpages of various types using extensions. There are 5 basic types of extensions: components, modules, templates, languages, and plugins. Your website includes the extensions you need to create a basic website in English, but thousands of additional extensions of all types are available. The Joomla! Extensions Directory is the largest directory of Joomla! extensions.
We search the whole countryside for the best fruit growers.
You can let each supplier have a page that he or she can edit. To see this in action you will need to create a users who is in the suppliers group.
Create one page in the growers category for that user and make that supplier the author of the page. That user will be able to edit his or her page.
This illustrates the use of the Edit Own permission.