Friday, 19 September 2025
Blue Red Green
Home देश

ShareThis for Joomla!

कोरोना के चलते छः माह के लिये चुनाव टाल दिये जायें हिमाचल से भी उठी मांग

शिमला/शैल।  देश में कोरोना के कहर से कब निजात मिलेगी शायद कोई भी निश्चित रूप से यह कहने की स्थिति में नही है। अभी भी सारे शैक्षणिक संस्थान और धार्मिक संस्थान बंद चल रहे हैं। सर्वोच्च न्यायालय से लेकर अधीनस्थ अदालतों तक सब जगह आनलाईन प्रणाली से काम हो रहा है। ग्राम सभा तक की बैठके नही हो पा रही हैं। कोरोना की दवाई कब तक बाजार में आ पायेगी यह  भी अभी अनिश्चितता में ही चल रहा है। लेकिन इसी वर्ष हिमाचल में पंचायत चुनाव होने हैं। सरकार ने यह चुनाव तय समय पर करवाने की घोषणा कर रखी है। आईएमए के अनुसार कोरोना अब सामुदायिक संक्रमण की शक्ल ले चुका है। कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और विशेषज्ञों के मुताबिक इसका शिखर अभी आना शेष है। इसके चलते पूरी अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है।
 इसी वर्ष देश में कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। बिहार विधानसभा चुनावों के लिये भाजपा ने वर्चुअल रैलीयों के आयोजन का कार्यक्रम चालू कर दिया है। जबकि बिहार में कोरोना के कारण अभी भी कई जगहों पर लाॅडाऊन लागू है। बिहार के मुख्य विपक्षी दल आर.जे.डी.  ने चुनाव आयोग से विधानसभा चुनाव टालने का आग्रह किया है। इस परिदृश्य में यह एक रोचक स्थिति बन गयी है कि यदि इन चुनावों तक कोरोना का कहर यथास्थिति बना रहता है तो क्या उस स्थिति में भी चुनाव आयोग यह चुनाव करवाने के आदेश जारी कर देता है या नही। यदि कोरोना काल में ही यह चुनाव करवा दिये जाते हैं तो इसमें निश्चित रूप से इस संद्धर्भ में जारी दिशा निर्देशों की खुलकर उल्लंघना होगी और फिर कोई भी इन निर्देशों की अनुपालना करने के लिये तैयार नही होगा।
 इस परिदृश्य में इन चुनावों को छः माह के लिये टालने की मांग उठने लग पड़ी है। हिमाचल से भी इस आश्य का एक आग्रह चुनाव आयोग को गया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

छात्रवृति घाटोले की जांच में सीबीआई की कार्यशैली भी सवालो में

इसकी मानिटरिंग की जिम्मेदारी शिक्षा और सामजिक न्याय दोनो विभागो पर बराबर थी।
सामाजिक न्याय विभाग की भूमिका की जांच क्यों नही?
जब आधार न. अनिवार्य था तो विभाग के पास इसकी सूचना क्यो नहीं थी
जब निलिट भारत सरकार का उपक्रम है तो फिर चम्बा, कांगड़ा, ऊना और नाहन केन्द्रों के खिलाफ कारवाई क्यो नहीं?
इतनी बड़ी योजना का शीर्ष प्रशासनिक स्तर पर रिव्यू क्यों नही हुआ
भारत सरकार में मानिटरिंग रिपोर्टों के बिना पैसे कैसे रिलिज़ होते रहे
शिमला/शैल। प्रदेश का बहुचर्चित छात्रवृति घोटाला करीब दो साल से जांच के लिये सीबीआई के पास है। इसमें सीबीआई ने 28.8.2019 को निदेशक उच्च शिक्षा को सूचित किया है कि वह इसमें वर्ष 2017-18 की जांच नही कर रही है। इसलिये विभाग अपने स्तर पर ही कारवाई कर सकता है और यह फैसला कर सकता है कि उसे छात्रवृति जारी कर देनी चाहिये या नही। इसी पत्र में यह भी सूचित किया है कि निलिट के चम्बा, कांगड़ा, ऊना और नाहन के केन्द्रों को निलिट मुख्यालय दिल्ली से कोई संवद्धता प्राप्त नही है। लेकिन इसके साथ यह नही कहा गया है कि विभाग को इन केन्द्रों के खिलाफ कोई कारवाई करनी चाहिये या नहीं। यह विभाग के अपने विवेक पर छोड़ दिया गया है। निलिट भारत सरकार का एक उपक्रम है और प्रदेशों में इससे संवद्धता लेकर कई केन्द्र शिक्षण/प्रशिक्षण का कार्य कर रहे हैं। हिमाचल में निलिट का एक केन्द्र शिमला में भी कार्यरत है और वाकायदा संवद्धता प्राप्त है। ऐसे में जब चम्बा,  कांगड़ा, ऊना और नाहन के केन्द्र सीबीआई के मुताबिक संवद्धता प्राप्त नहीं है तो इसका अर्थ है कि वह निलिट के नाम पर गैर कानूनी तरीके से आॅपरेेट कर रहे हैं। निलिट भारत सरकार का उपक्रम है इस नाते इसमें सीबीआई कारवाई करने के लिये स्वयं अधिकृत है परन्तु उसने न तो अपने स्तर पर कोई कारवाई की है और न ही इस बारे में निलिट मुख्यालय को सूचित किया है। केवल प्रदेश के उच्च शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर ही अपनी जिम्मेदारी पूरी कर दी और आगे उच्च शिक्षा निदेशक ने भी कुछ नही किया है क्योंकि सीबीआई का ऐसा कोई निर्देश पत्र में नही है। ऐसा क्यों हुआ है यह एक बड़ा सवाल है जिससे सीबीआई की कार्यशैली पर भी प्रश्न उठ रहे हैं।
 इस परिदृश्य में छात्रवृति की पूरी योजना को समझना आवश्यक हो जाता है। यह योजना अनुसूचित जाति के गरीब बच्चो को मैट्रिक के बाद शिक्षा प्राप्त करने में सहायता देने के लिये शुरू की गयी है। यह भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता मन्त्रालय के संयुक्त सचिव द्वारा प्रदेश के सचिव सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता को 5 जुलाई 2016 को लिखे पत्र से स्पष्ट हो जाता है। पत्र में यह कहा गया है कि इस योजना की मांग बढ़ रही है और इसके पीछे प्राईवेट शिक्षण संस्थानों का दबाव है लेकिन इन संस्थानों की मानिटरिंग सही ढंग से नही हो पा रही है जिसके कारण अनुसूचित जाति के छात्रों को पूरा लाभ नही मिल रहा है जो कि योजना का मुख्य उद्देश्य है। इस पत्र में यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि प्रत्येक छात्र की आधार नम्बर से लिंक आईडी हो इसमें राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिये गये हैं कि उन्हे योजना की सावधिक मानिटरिंग रिपोर्ट भेजना अनिवार्य होगा और इस रिपोर्ट के बिना उन्हे पैसे रिलिज़ नही किये जायेंगे। इस योजना के तहत कैसे छोत्रों को छात्रवृति बांटी जानी है इसके लिये जून 2016 में विस्तृत निर्देश जारी किये गये हैं।
इन निर्देशों में साफ कहा गया है कि इसके आवेदनों की आनलाईन प्रौसैसिंग होगी और प्रत्येक छात्र का अपना आधार आईडी होगा। यह निर्देश था कि All States/ UTs avalling of central assistance from Government of india under Post-mart Scholarship schemes will migrate to online processing of disbursal of scholarships within is months from the issue of this circular, if not already having such portal. The scholarsh portal  should mandatority have the following features. इससे स्पष्ट जाता है कि आधार लिंक अनिवार्य था और इसके लिये आनलाईन पोर्टल का प्रयोग किया जाना भी अनिवार्य था यह भी निर्देश था कि जिला कल्याण अधिकारी भी इस छात्रवृति के बारे में नियमित रिपोर्ट भेजेंगे।Concerned District Welfare Office (DWO) of the state shall furnish  monthly quarts financial and physical progress  reports to the state Government for    onward submission this     Ministry भारत सरकार से आये इन निर्देशों की कितनी अनुपालना हुई? इनके अनुसार मानिटरिंग रिपोर्ट कितनी नियमित गयी? जिस योजना में 250 करोड़ का घपला होने का आरोप है निश्चित तौर पर यह एक बड़ी योजना थी। शिक्षा विभाग के साथ ही सामाजिक न्याय और अधिकारिकता विभाग की भी बराबर की जिम्मेदारी थी। जब इस संबंध में नूरपुर के छात्र सतीश कुमार की शिकायत आयी और इस पर परियोजना अधिकारी को प्रारम्भिक जांच सौंपी गयी तब भी इन पक्षों पर कोई विचार नही किया गया। राज्य सरकार ने इसके लिये आंध्र प्रदेश सरकार के सूचना प्रौद्यौगिक विभाग की पंजीकृत सोसायटी से 90 लाख खर्च करके एक पोर्टल बनवाया लेकिन इसमें गंभीर कमीयां पायी गयी थीं। इसी दौरान भारत सरकार ने भी एक आनलाईन पोर्टल तैयार करवाया था और राज्य सरकारों को इसके माध्यम से छात्रवृति वितरण के निर्देश दिये थे। बाद में यह निर्देश वापिस ले लिये गये लेकिन विभाग में इन दोनो  पोर्टल के माध्यम से यह छात्रवृति वितरण जारी रहा। स्वभाविक है कि जिस पोर्टल में कमीयां पायी गयी थी जब उसी के माध्यम से छात्रवृति वितरण किया गया होगा तो अवश्य ही उसमें कहीं कोई गलती भी हो गयी होगी। फिर यह छात्रवृति सरकारी और प्राईवेट दोनो ही संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को मिलनी थी। प्रदेश के 2772 सरकारी और 266 प्राईवेट स्कूलों के छात्रों को यह लाभ मिला है। प्राईवेट स्कूल सही में किसी सक्षम अधिकृत अथारिटी की अनुमति से ही खुले हैं या नही यह भी इन स्कूलों के आवदेनों के समय देखा जाना चाहिये था। निलिट संस्थानों का  जब पहली बार ऐसा आवदेन आया होगा तब यह देखा जाना चाहिये था कि इनकी संवद्धता सही है या नही।
 यह योजना 2013-14 से चल रही है। सरकारी और प्राईवेट स्कूलों के छात्र एक बराबर इसके पात्र थे। सही लाभार्थीओं को इसका लाभ मिल रहा है या नहीं। इसकी मानिटरिंग की त्रैमासिक रिपोर्ट शिक्षा और सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिकता विभागों द्वारा केन्द्रिय मन्त्रालय को सौंपी जानी अनिवार्य थी। इन रिपोर्टों के बिना वहां से पैसा नही मिलना था। अगर समय समय पर यह मानटिरिंग/रिव्यू होता रहता तो इसमें कभी घपला नही हो सकता था। लेकिन सरकार में न तो शिक्षा विभाग ने ही और न ही सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिकता विभागो में शीर्ष स्तर पर कोई रिव्यू ही किया गया। योजना के निर्देशों में स्पष्ट है कि आधार अनिवार्य था लेकिन जब इस बारे में विभाग से एक आरटीआई के माध्यम से यह पूछा गया था कि छात्रवृति प्राप्त करने के लिये आधार न. होना अनिवार्य है इसका जवाब  5-10-2018 को आया और कहा गया कि सूचना उपलब्ध नही है। यह जवाब संयुक्त निदेशक हस्ताक्षरों से आया है। जबकि इस योजना के बारे में दोनों विभागों  के सचिवों और निदेशकों को इसकी पूरी जानकारी थी लेकिन यह जानकारी होने के बावजूद किसी भी विभाग के सचिव और निदेशक के स्तर पर कभी कोई रिव्यू नही किया गया। यदि भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार सचिव और निदेशक के स्तर पर समय -समय पर मानिटरिंग होती रहती हो निश्चित रूप से इतना बड़ा घपला न होता। इन अधिकारियों द्वारा इतनी बड़ी योजना पर ध्यान न देने से अपरोक्ष में यही इंगित होता है कि शायद इन लोगों ने जानबूझ कर इस ओर ध्यान नही दिया। इसलिये यह आवश्यक हो जाता है कि सीबीआई इसमें तब तक सही निष्कर्ष पर नही पहुंच सकती है जब तक की  2013-14 से लेकर 2016-17 तक इस स्तर के सारे अधिकारियों को जांच के दायरे में नही लाया जाता है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ऐसा नही कर रही है। इसीलिये उसकी कार्यशैली पर सवाल उठने लग पड़े हैं। क्योंकि भारत सरकार में भी मानिटरिंग रिपोर्ट न आने के बावजूद भी पैसे रिलिज होते रहे। यदि भारत सरकार में इन रिपोर्टों के बिना पैसे रिलीज़ किये जाते तो पहले ही दौर मे यह घपला होने से रूक जाता।

वित्त विभाग ने सरकार के खर्चों पर चलाई कैंची बजट का 20% से अधिक नही खर्च कर पायेंगे विभाग

 स्थिति न सुधरी तो वेतन, पैन्शन के भुगतान में भी हो सकता है संकट

शिमला/शैल। कोरोना के चलते केन्द्र सरकार ने वित्तिय वर्ष 2020-21 के लिये पारित बजट में योजनाएं/ कार्यक्रम इस वर्ष के लिये घोषित किये थे उन्हे अब 31 मार्च  2020 तक के लिये स्थगित कर दिया गया है। केन्द्र सरकार की ही तर्ज पर हिमाचल सहित कई अन्य राज्यों ने भी ऐसा ही फैसला लेते हुए इस वित्तिय वर्ष के लिये घोषित सारे नये कार्यक्रमों को स्थगित करने के प्रस्ताव अपने- अपने मन्त्रिमण्डलों की बैठक में लिये हैं। ऐसा इसलिये किया गया है क्योंकि देशभर में सारी आर्थिक गतिविधियों पर कोरोना के कारण विराम लगा हुआ है। अब अनलाॅक शुरू होने के बाद आर्थिक गतिविधियां फिर से शुरू हो गयी हैं। लेकिन अभी इन गतिविधियों को फिर से शुरू हो जाने के बाद इनमें व्यवहारिक रूप से पहले के मुकाबले 20% भी काम नही हो पाया है। यह पूरा काम शुरू न हो पाने के कारण  सरकार के राजस्व ग्रहण में भी भारी कमी आयी है। बल्कि इस कमी के कारण यह आशंका खड़ी हो गयी है कि क्या सरकार आने वाले दिनों में अपने कर्मचारियों को वेतन और पैन्शन का भी भुगतान कर पायेगी। प्रदेश की इस वित्तिय स्थिति को लेकर प्रदेश का वित्त विभाग मन्त्रीमण्डल की बैठक में सरकार को अवगत भी करवा चुका है। सचिवों और विभागाध्यक्षों को पत्र भी लिख दिया है इस पत्र के मुताबिक वेतन, पैंशन, मजदूरी आदि को छोड़कर अन्य मद्दों पर 20% से अधिक खर्च न किया जाये।
इस स्थिति को समझने के लिये वित्तिय वर्ष 2020-21 के लिये विधानसभा द्वारा पारित किये गये बजट के आंकड़ो पर नजर डालना आवश्यक हो जाता है। जयराम सरकार ने वर्ष 2020-21 के लिये कुल 49130.84 करोड़ का बजट पारित कर रखा है। इसके मुताबिक सरकार इस वर्ष इतना खर्च  करेगी जो कि करीब 4095 करोड़ प्रति माह बैठता है। इतने खर्च के लिये इसी वित्तिय वर्ष में 48446.86 करोड़ की आय का अनुमान भी पारित है। इसके अनुसार प्रति माह 4037 करोड़ की आय होगी। बजट आंकड़ो के मुताबिक इस वर्ष वेतन पर 13099.47 करोड़ खर्च होगा जो कि कुल बजट का 26.66% होता है। पैन्शन पर 7266 करोड़ खर्च हांेगे जो कि बजट का 14.79% होता है। ब्याज पर 4931.92 करोड़ खर्च होंगे और कुल का 10.4% है। इस तरह वेतन, पैन्शन और ब्याज पर ही कुल बजट का 51.49% खर्च होगा। यह खर्चे तब थे जब कोरोना को लेकर सरकार यह आकलन ही नही कर पायी थी कि आने वाले दिनों में सारी गतिविधियों पर विराम लग जायेगा और इसके कारण आय के सारे अनुमान धराशायी हो जायेंगे।
 इन आंकड़ो के मुताबिक पैन्शन और वेतन का खर्च ही 1700 करोड़ प्रतिमाह रहता है। लेकिन इस समय सरकार को केवल 400 करोड़ का राजस्व ही प्रतिमाह मिल रहा है। इसके अतिरिक्त केन्द्र से सरकार को आरडीजी मिलता है। इस राजस्व घाटे की प्रति पूर्ति के नाम पर अभी तक 952 करोड़ ही केन्द्र से मिल पाया है। यह किश्त अप्रैल और मई के लिये थी और एडवांस में आ गयी थी। लेकिन जून, जुलाई की किश्त अभी तक नहीं आयी है। केन्द्र से यह ग्रांट नियमित भी मिलती रहे तो यह करीब 450 करोड़ होती है और इस तरह कुल 900 करोड़ के करीब प्रतिमाह आय होगी। जबकि वेतन और पैन्शन का खर्च ही प्रतिमाह 1700 करोड़ है। यह 1700 करोड़ पूरा करने के लिये ही 800 करोड़ का प्रतिमाह कर्ज लेना पड़ेगा। इस कठिन वित्तिय स्थिति के परिदृश्य में वित्त विभाग ने 20% तक ही खर्च को सिमित रखने के निर्देश विभागों को जारी कर दिये हैं।
दूसरी ओर मन्त्रीगण अधिकारियों पर बजट घोषणाओं को पूरा करने के लिये दवाब डाल रहे हैं। मन्त्रीमण्डल की हर बैठक में किसी न किसी विभाग में भर्तीयां किये जाने के फैसले आ रहे हैं। जनता को यही संदेश दिया जा रहा है कि पैसे की कमी नही है।  कोरोना के कारण कफ्र्यू लगने के बाद भी सेवानिवृत अधिकारियों/कर्मचारियों को पुनः नियुक्ति के तोहफे दिये गये हैं। बहुत सारे मुद्दों पर वित्त विभाग की जानकारी के बिना ही मन्त्रीमण्डल में फैसले करवाये जा रहे हैं। ऐसे में अब जब वित्त विभाग ने 20% तक ही खर्च करने के निर्देश जारी कर दिये हैं तो उससे स्पष्ट हो जाता है कि उनके आकलन में निकट भविष्य में स्थिति में सुधार होने की संभावना नहीं है। शराब से जो आय का अनुमान लगाया गया था वह भी अब हवाई सिद्ध होने लगा है क्योंकि शराब की बिक्री पर सरकार के बड़े अधिकारियों की खरीदारी से फर्क नही पड़ता है। यह बाकि मजदूर वर्ग के कारण बढ़ती थी  और मजदूर अब एक चैथाई भी नही रह गया है। वेतन और पैन्शन के खर्च ही 41.45% बनता है। अब जब वेतन आदि को छोड़कर अन्य खर्चों पर 20% की सीमा लगा दी गई है तो तय है कि इस स्थिति में विकास से जुड़ा कोई भी काम नही किया जा सकेगा। क्योंकि वेतन और पैन्शन ही कुल मिलाकर 41.45% हो जाता है। फिर इसके बाद स्थापना, मजदूरी और सहायता अनुदान 18.41% हो जाते हैं यदि इनमें 10.4% ब्याज भी जोड़ दिया जाये तो यह खर्च 28.45% हो जाता है। इस स्थिति में यदि कोविड के लिये कुछ खर्च करना पड़ जाता है तो इन खर्चों में भी कटौती करनी पडे़गी। ऐसे में इस समय जो विभिन्न विभागों में आयेे दिन भर्तियां किये जाने की घोषणायें की जा रही है वह सब हवा हवाई हो जायेंगी और यह सरकार के लिये घातक होगा।

 

  

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

More Articles...

  1. प्रधानमन्त्री चीन की कम्पनीयों से पैसा ले रहे हैं और चीन की सेना भारत में घुसपैठ कर रही हैः सिंघवी
  2. जब सरकार 12000 करोड़ खर्च ही नहीं कर पायी है तो उसे कर्ज लेने की आवश्यकता क्यों पड़ी
  3. क्या भाजपा की यह ज्वाला किसी बलि के बिना ही शान्त हो पायेगी
  4. दूरगामी होंगे वेन्टिलेटर खरीद की जांच के आदेश
  5. क्या भाजपा की इन साईड स्टोरी अब बिखरने लगी है
  6. क्या भाजपा की नैतिकता बिन्दल से आगे भी बढ़ेगी
  7. क्या कोरोना फार्मा कंपनीयों का प्ले है
  8. क्या मज़दूर क्रान्ति का मंच तैयार हो रहा है श्रम कानूनों में संशोधन से उभरे संकेत
  9. कोविड मृतक के रात को हुए अन्तिम संस्कार पर उठे सवाल
  10. प्रदेश में कोई भी रेड जोन न होते हुए भी कर्फ्यू का औचित्य क्या है? सिरमौर के राम रत्न की शिकायत ने आईसोलेशन और संगरोध प्रबन्धों पर उठाये सवाल
  11. अर्नब गोस्वामी प्रकरण प्रैस की आजादी या मर्यादा हीनता
  12. क्या केन्द्र के दिशा निर्देशों के तहत प्रदेश में उद्योग कार्य शुरू हो पायेंगे
  13. यदि दिल्ली से सांसद अपने घर आ सकते हैं तो मजदूर और दूसरे लोग क्यों नही
  14. क्या माननीयों के वेतन भत्तों में कटौती वितीय आपात की भूमिका है
  15. प्रदेश में कितने निजामुद्दीन मरकज से आये तब्लीगी जमात के लोग
  16. स्कालरसिप घोटाले में 12 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर
  17. हिमाचल में भी घोषित हुआ लाक डाउन पूरा प्रदेश आया इसके प्रभाव से तले
  18. इन्दु गोस्वामी का रास उम्मीदवार होना पार्टी के भीतर नये समीकरणों का संकेत
  19. अध्यक्ष की दौड़ में रहे सारे चेहरों को मिली बिन्दल की कार्यकारिणी में जगह
  20. अदालती आदेशों को हल्के से लेने पर सर्वोच्च न्यायालय में लगा पांच लाख का जुर्माना

Subcategories

  • लीगल
  • सोशल मूवमेंट
  • आपदा
  • पोलिटिकल

    The Joomla! content management system lets you create webpages of various types using extensions. There are 5 basic types of extensions: components, modules, templates, languages, and plugins. Your website includes the extensions you need to create a basic website in English, but thousands of additional extensions of all types are available. The Joomla! Extensions Directory is the largest directory of Joomla! extensions.

  • शिक्षा

    We search the whole countryside for the best fruit growers.

    You can let each supplier have a page that he or she can edit. To see this in action you will need to create a users who is in the suppliers group.  
    Create one page in the growers category for that user and make that supplier the author of the page.  That user will be able to edit his or her page.

    This illustrates the use of the Edit Own permission.

  • पर्यावरण

Facebook



  Search