Thursday, 18 September 2025
Blue Red Green

ShareThis for Joomla!

वनों की आग को लेकर विभाग को कठोर दिशा निर्देश

शिमला/शैल। ठाकुर सिंह भरमौरी, वन एवं मत्स्य मंत्राी हिमाचल प्रदेश ने वनों की आग को लेकर वन विभाग के अधिकारियों को कठोर दिशा निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि विभाग के श्रेत्राीय व वन्य प्राणी के अरण्यपाल व वन मण्डलाधिकारी एवं अन्य कर्मचारी वनों की आग को बुझाने में हर सम्भव प्रयास करें। उन्होंने आदेश दिये हैं कि सभी अपने-अपने कार्य क्षेत्रा में जंगलों के नजदीक रहें तथा आग लगने की सूचना मिलने पर तुरन्त कार्यवाही करें। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी आह्वान किया है कि वनों की आग की रोकथाम हेतु वन विभाग का सहयोग करें। उन्होंने विभाग को आदेश दिये हैं कि वे चैबीस घण्टे किसी न किसी व्यक्ति को नियन्त्राण कक्ष में नियुक्त करें, जिससे वन की अग्नि की सूचना बिना किसी विलम्ब से क्षेत्रिय कर्मचारियों को दी जा सके एवं तुरन्त प्रभावी कदम उठाए जा सकें।
वन मंत्री ने कहा कि आग से निपटने के लिए वन विभाग द्वारा फायर लाईन बनाई गई हैं तथा फायर वाचर नियुक्त किये गये हैं। जो फायर वाचर नियुक्त किये गये हैं वो जंगल के नजदीकी गांव के हैं, जिससे वो जंगलों में आग की सुचना दे सके तथा बचाव कार्य स्थानीय लोगों के साथ मिलकर प्रभावी ढंग से तुरन्त कर सकें।
ठाकुर सिंह भरमौरी ने प्रधान मुख्य अरण्यपाल व मुख्य अरण्यपाल (वन अग्नि सुरक्षा) को निर्देश दिये कि सभी वृतों के अरण्यपालों व वन मण्डलाधिकारियों के सम्पर्क में रहें जिससे वनों की आग से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। उन्होंने वन अधिकारियों को कहा कि वनों की आग से सम्बन्धित सभी सूचनाएं सीधे उन्हें दें तथा वन अग्नि व अवैध कटान की रोकथाम हेतु कोई भी कोताही न वरतें अन्यथा सम्बन्धित अरण्यपाल व वन मण्डल अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Add comment


Security code
Refresh

Facebook