नई दिल्ली।। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि अगर हर्षवर्धन को थोड़ा पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया जाता तो पार्टी को दिल्ली विधानसभा में बहुमत मिल जाता।
बीजेपी की विदेश शाखा द्वारा आयोजित एक 'वैश्विक सम्मेलन' के समापन समारोह में सोमवार को आडवाणी ने कहा कि अगर हर्षवर्धन को मुख्यमंत्री प्रत्याशी घोषित किए जाने में देरी की गई होती तो आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव जीत गई होती।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी 32 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी रही, लेकिन 28 सीटें जीतने वाली 'आप' कांग्रेस के आठ विधायकों के सहयोग से सरकार बनाने में सफल रही।
आडवाणी ने कहा कि अगर हर्षवर्धन को और पहले पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर पेश किया जाता तो आज वह मुख्यमंत्री होते।
उन्होंने कहा कि बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में देश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी और देश में पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को लेकर काफी उत्साह का माहौल है।