Thursday, 18 September 2025
Blue Red Green

ShareThis for Joomla!

प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों को स्वच्छ बनाए रखें उद्यमी- राज्यपाल

शिमला/शैल। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उद्योग जगत का आह्वान किया है कि वे प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों को स्वच्छ बनाए रखें ताकि हिमाचल के प्रदूषणरहित वातावरण को अक्षुण्ण रखा जा सके। राज्यपाल आज सोलन जिले के नालागढ़ उपमण्डल के बद्दी में औद्योगिक इकाई ‘मार्केटिंग हाऊस यूनिट-2’ का शुभारम्भ करने के उपरान्त उपस्थित उद्यमियों को सम्बोधित कर रहे थे।
1.5 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित इस लघु उद्योग में 25 परिवारों को प्रत्यक्ष तथा लगभग 150 परिवारों को अप्रत्यक्ष रोज़गार उपलब्ध होगा। यहां सोया बड़ी, सोया चूरा, मैकरोनी, पास्ता, मक्की आटा, गेहूं का दलिया, गेहूं आटा तथा पशु चारा जैसे उत्पाद तैयार किए जाएंगे।
आचार्य देवव्रत ने कहा कि हिमाचल का स्वच्छ वातावरण विभिन्न उद्योगों की स्थापना के लिए सर्वथा उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रदूषणरहित वातावरण को लम्बे समय तक यथावत बनाए रखने के लिए उद्यमियों को अपने उत्तरदायित्व का उचित निर्वहन सुनिश्चित बनाना होगा। प्रदेश का निर्मल वातावरण जहां बेहतर उत्पादन बनाए रखने में सक्षम है वहीं इसके माध्यम से उद्योगोें को स्थाई रखने में भी सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि उद्यमी औद्योगिक क्षेत्र को हरा-भरा बनाए रखें तथा औद्योगिक कचरे के निपटारे के लिए दीर्घकालिक नीति बनाएं।
राज्यपाल ने कहा कि कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के अन्तर्गत उद्यमी समूचे क्षेत्र में अनेक विकासात्मक कार्यों में सहयोग दे सकते हैं। उन्होंने बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र में कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत कार्य करने के लिए क्षेत्र के उद्यमियों को बधाई दी। उन्होंने मार्केटिंग हाऊस यूनिट-2 द्वारा कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत बद्ददी में 51 डस्टबिन उपलब्ध करवाए जाने का भी स्वागत किया।
राज्यपाल ने इकाई का दौरा कर तैयार किए जा रहे उत्पादों की जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने उत्पादों की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश भी दिए।
मार्केटिंग हाऊस यूनिट-2 के प्रबन्ध निदेशक सुरेश बंसल ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए इकाई द्वारा तैयार किए जाने वाले विभिन्न उत्पादों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में ऐसी 20 इकाईयां स्थापित की जाएंगी।
दून के विधायक राम कुमार चैधरी, नालागढ़ के विधायक के.एल ठाकुर, नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष मदन चैधरी, हरियाणा के गृह सचिव पी.के दास, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय से सेवानिवृत प्राध्यापक डा. हिम्मत सिन्हा, उद्यमी विनोद जिन्दल, लघु उद्योग भारती के नेत्र प्रकाश कौशिक, उप पुलिस अधीक्षक बद्दी गौरव सिंह, तहसीलदार बद्दी केश्व राम, तहसीलदार नालागढ़ देवराज भाटिया सहित क्षेत्र के उद्यमी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

Add comment


Security code
Refresh

Facebook