शिमला/शैल। प्रदेश उच्च न्यायालय ने सीटू नेता विजेन्द्र मैहरा द्वारा नगर निगम शिमला के खिलाफ किसी भी धरना प्रदर्शन में भाग लेने पर रोक लगी दी है यह रोक लगाते हुए उच्च न्यायालय ने यह कहा है कि नगर निगम के किसी भी कार्य निष्पादन में मैहरा कोई बाधा खड़ी नही करेंगे। इस प्रतिबन्ध का आधार नगर निगम के उस शपथपत्र को बनाया गया है जिसमें निगम ने यह आरोप लगाया था कि मैहरा ने 7 दिसम्बर को निगम आयुक्त के कार्यालय में आकर कामकाज में बाधा पहुंचायी और अभद्रता की। इसके लिये उच्च न्यायालय ने मैहरा को शोकाॅज नोटिस भी जारी किया है कि क्यों न उनके खिलाफ अवमानना की कारवाई की जाये। अदालत का प्रतिबन्ध विजेन्द्र मैहरा पर है सीटू पर नहीं, इसलिये उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद यह भी धरना प्रदर्शन जारी रहेगा यह स्पष्ट है क्योंकि पूरे सीपीएम ने नगर निगम कि खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा से पहले नगर निगम पर सीपीएम का कब्जा था इस नाते सीपीएम नेतृत्व को निगम की पूरी जानकारी है।
सीटू का आन्दोलन शहर की तहबाज़ारी समस्या को लेकर है। तहबाजारी को लेकर सर्वोच्च न्यायालय ने 2007 में कुछ दिशा निर्देश जारी किये थे। इन निर्देशों के बाद 2014 में स्ट्रीक वैन्डरज एक्ट बना। इस समय पूरे देश में स्थानीय निकाय इस एक्ट की अनुपालना सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं शिमला में भी इसी एक्ट की अनुपालना किये जाने को लेकर तहबाजारी धरना प्रदर्शन करने को बाध्य हुए है और इनका नेतृत्व सीपीएम का सीटू कर रहा है। उच्च न्यायालय में दायर अपने शपथपत्र में नगर निगम ने स्वीकारा है कि अभी तक केवल 168 तहबाजारीयों की सूची को ही अन्तिम रूप दिया जा सका है और 1065 अभी शेष हैं। सीटू का आरोप है कि तह बाजारीयों की संख्या 599 थी जिसे बढ़ाकर 1065 कर दिया गया और इसी में घपला हुआ है। इसी संबंध में सीटू का प्रतिनिधि मण्डल 7 दिसम्बर को आयुक्त से मिलने गया था। इसी मुलाकात में अभद्रता घटी जिसको लेकर सीटू नेताओं विजेन्द्र मैहरा, बाबू राम और किशोर ढटवालिया ने 8 दिसम्बर को पुलिस अधीक्षक शिमला को आयुक्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज किये जाने के आग्रह की लिखित शिकायत कर दी। निगम आयुक्त ने उच्च न्यायालय में लंबित चल रहे एक मामले में इस अभद्रता को लेकर शपथपत्र दायर कर दिया जिस पर मैहरा के खिलाफ यह आदेश आया है। नगर निगम ने इसी शपथपत्र में यह भी स्वीकारा है कि निगम की खलीनी स्थित पार्किंग पिछले तीन वर्षों से अवैध रूप से आपरेट हो रही है। उच्च न्यायालय ने इस अवैधता का कड़ा संज्ञान लेने हुए पूरी स्पष्टता से कहा है कि ऐसी अवैधता नगर निगम प्रशासन की मिलीभगत के बिना संभव नही हो सकता। अदालत ने इस संबध में निगम की ऐस्टेट ब्रांच के खिलाफ विस्तृत जांच करके ब्रांच के हर कर्मचारी और विशेषकर अधीक्षक की भूमिका की जांच करने के निर्देश दिये हैं। In the reply filed by the Municipal Corporation, it is not in dispute that the parking at Khalini belonging to the Municipal Corporation was being carried out unauthorisedly for the last about 3 years. Obviously, the same could not have been done without the active connivance of the officials of the Municipal Corporation, more especially, the Estate Branch. Therefore, let the Municipal Corporation conduct a thorough inquiry qua the role of each of the official/officer posted in the said Branch, more particularly, the Superintendent of Estate and submit report by 31.03.2020. स्वभाविक है कि तीन वर्षों तक ऐसी अवैधता निगम प्रशासन की मिलीभगत के बिना संभव नही हो सकती। सबसे बड़ी हैरानी तो इस बात की है कि तीन वर्षों तक यह अवैधता न तो महापौर और न ही निगम के शीर्ष प्रशासन के संज्ञान में आयी। क्या इस अवैधता को इन बड़ों का भी संरक्षण प्राप्त था यह अपने में एक अलग जांच का विषय हो जाता है। इसी के साथ यह सवाल भी खड़ा हो रहा है कि जब उच्च न्यायालय ने एस्टेट ब्रांच की जांच करने के आदेश दिये हैं तो क्या प्रशासन अपने स्तर पर भी संबधित दोषियों के खिलाफ कारवाई करेगा।
सीपीएम नेता और निगम के पूर्व महापौर ने इसी पार्किंग को लेकर प्रशासन पर बड़े भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। एक आरोप में निगम में चौदह करोड़ का घपला होने की बात की गयी हैै। सीटू ने अपनी शिकायत में 6 दिसम्बर 2019 को हुई एफआईआर 187/19 का भी संद्धर्भ उठाया है। ऐसे में यह सवाल उठना स्वभाविक हो जाता है कि जब सीपीएम द्वारा लगाये गये आरोपों का संज्ञान लेते हुए उच्च न्यायालय ने भी जांच के आदेश दिये हैं तो फिर सीटू के धरना प्रदर्शन को काम में बाधा पहुंचाने की संज्ञा कैसे दी जा सकती है।
शिमला/शैल। आईएनएक्स मीडिया प्रकरण में चिदम्बरम के साथ सह अभियुक्त बने वित्त मन्त्रालय के सभी छः अधिकारियों को अन्ततः इस मामले में जमानत लेनी पड़ी है। इन लोगों को अभी अदालत से अन्तरिम जमानत ही मिली है। अभी यह रैगुलर होना शेष है। इस मामले में हिमाचल सरकार के प्रधान सचिव प्रबोध सक्सेना भी एक सह अभियुक्त हैं क्योंकि वह उस समय वित्त मन्त्रालय में विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड के निदेशक थे। इस प्रकरण में सीबीआई और ईडी दोनों ने मामले दर्ज किये हुए हैं। सीबीआई प्रकरण में चिदम्बरम को जमानत मिल चुकी है और इसका चालान भी ट्रायल कोर्ट में दायर हो चुका है। सीबीआई प्रकरण में इन अधिकारियों को जमानत लेने की आवश्यकता नही पड़ी है।
लेकिन चिदम्बरम सीबीआई के बाद ईडी की हिरासत में चल रहे हैं। सर्वोच्च न्यायालय में उनकी जमानत याचिका पर फैसला रिजर्व चल रहा है। चिदम्बरम की जमानत का विरोध सीबीआई और ईडी सबसे अधिक इस पर कर रहे हैं कि वह बाहर निकलकर गवाहों और साक्ष्यों को प्रभावित कर सकते हैं। चिदम्बरम प्रकरण में सहअभियुक्त बने इन अधिकारियों की भूमिका सरकार और सीबीआई तथा ईडी दोनो के लिये महत्वपूर्ण है। अभी तक इन अधिकारियों की ओर से यह नही आया है कि इनके ऊपर कभी चिदम्बरम का दवाब रहा है। अब ईडी प्रकरण में भी यह माना जा रहा है कि चिदम्बरम को जमानत मिल सकती है। इस परिदृश्य मे अब इन अधिकारियों को इस स्टेज पर जमानत की आवश्यकता क्यों पड़ी? क्या इनकी जमानत का ईडी और सीबीआई विरोध करेगी? यदि इन्हें रैगुलर जमानत नही मिलती है तो क्या इनकी गिरफ्तारी होगी? यह सारे सवाल एकदम खडे़ हो गये हैं।
ऐसे में प्रदेश सरकार के लिये एक बड़ा सवाल यह हो जायेगा कि अब अन्तरिम जमानत मिलने के बाद सक्सेना सीधे ओडीआई के दायरे मे आ जाते है। ऐसे अधिकारियों को महत्वपूर्ण संवेदनशील विभागों की जिम्मेदारी नही दी जानी चाहिये ऐसे निर्देश प्रदेश उच्च न्यायालय दे चुका है। इस परिदृश्य में यह चर्चाएं चलना शुरू हो गयी हैं कि क्या सरकार सक्सेना से ऊर्जा विभाग ले लेगी? क्योंकि इसमें अब कई निवेशक आयेंगे और उससे यह संवदेनशील विभाग हो जाता है।
शिमला/शैल। पिछले वर्ष ग्रेट खली के रेसलिंग शो के लिये सरकारी तन्त्र द्वारा पैसा जुटाने के प्रयासों के लिये फजीहत झेल चुकी जयराम सरकार की अफसरशाही ने इस बार स्पोर्ट एवम् एण्टी ड्रग ऐसोसियेशन (साडा) द्वारा आयोजित किये गये क्रिकेट मैच के लिये पैसा जुटाने का जिस तरह से प्रयास किया है उससे सरकार की परिपक्वता पर फिर से सवाल उठने शुरू हो गये हैं। खली प्रकरण में यह सरकार के संज्ञान में ला दिया गया था कि रेसलिंग शो सरकार की खेलों की अधिकारिक सूची में नही आता है इसलिये सरकार के नियमों के मुताबिक इस शो के लिये सरकारी धन उपलब्ध नही करवाया जा सकता है। लेकिन इस संज्ञान के बावजूद यह मामला मन्त्रीमण्डल में लाया गया। मन्त्रीमण्डल में इस पर कोई फैसला नही हो पाया और तब यह पैसा जुटाने की जिम्मेदारी मुख्य सचिव और मुख्यमन्त्री के प्रधान सचिव ने ली थी और अन्त में इसमें काफी किरकरी हुई थी।
इस बार कुछ लोगों ने स्पोर्ट एवम् एण्टीड्रग ऐसोसियेशन साडा के नाम से एक एनजीओ का गठन कर लिया। मुख्यमन्त्री को इसका मुख्य संरक्षक बना दिया। एनजीओ बनाने के बाद एक क्रिकेट मैच का आयोजन कर दिया। इस आयोजन में खिलाड़ियों को स्पोर्ट ड्रैस और प्ले किट देनी थी और इसके लिये पैसा चाहिये था।
यह पैसा इकट्ठा करने के लिये प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड की सेवाएं ली गयी। बोर्ड के सदस्य सचिव ने इसके लिये एक पत्र जारी कर दिया। नियमों के अनुसार किसी भी एनजीओ को इस तरह का आर्थिक सहयोग लेने का पात्र होने के लिये कम से कम तीन वर्ष का समय लग जाता है। समय की पात्रता के बाद भी कोई भी विभाग या उपक्रम अपने स्तर पर तो सहयोग दे सकता है लेकिन अन्य को इसके लिये निर्देश नही दे सकता। इस तरह का निर्देश देना गंभीर अपराध माना जाता है। सर्वोच्च न्यायालय ऐसे ही एक मामले में सज़ा दे चुका है उसमें तो रैडक्रास के लिये योगदान लिया गया था।
इस प्रकरण से यह सवाल उभरता है कि क्या मुख्यमन्त्री को अपना नाम इस तरह प्रयोग किये जाने की अनुमति दी जानी चाहिये? जिन लोगों ने एनजीओ का गठन किया क्या उन्हें इससे जुड़े नियमों/कानूनों की जानकारी नही होनी चाहिये थी? क्या मुख्यमन्त्री के कार्यालय को इस तरह की गतिविधियों पर नजर नही रखनी चाहिये? क्योंकि यह स्वभाविक है
कि इस तरह के निर्देश जारी करते हुए पत्र लिखना किन्हीं बड़े आदेशों से ही संभव हुआ होगा। इन दिनों वैसे ही भ्रष्टाचार के आरोपों वाले वायरल पत्र एक बड़ा मुद्दा बने हुए हैं। ऐसे में किसी सरकारी उपक्रम द्वारा किसी एनजीओ के पक्ष में इस तरह का पत्र लिखना जिसमें राजनेता और पत्रकार पदाधिकारियों में शामिल हों एक बड़ा विवाद बन जाता है।
शिमला/शैल। जयराम सरकार को दिसम्बर में दो वर्ष पूरे होने जा रहे हैं इस अवसर पर एक आयोजन भी आयोजित किया जा रहा है। इस नाते अब तक के कार्यकाल का एक अवलोकन आवश्यक हो जाता है। राजनीतिक तौर पर सत्ता में आने के बाद इस सरकार का पहला टैस्ट लोकसभा चुनाव हुए और उनमें चारों सीटें जीत कर सफलता हासिल कर ली। लेकिन इन्हीं लोकसभा चुनावों के कारण पांच माह बाद ही हुए दोनो विधानसभा उपचुनावों में एक जगह 13000 तो दूसरी जगह 11000 मतदाता सरकार का साथ छोड़ गये। लोकसभा चुनावों के परिणामस्वरूप ही दो मन्त्री पद खाली हुए लेकिन छः माह में भी इन पदों को भरा नही जा सका। यही नहीं नगर निगम शिमला में पार्षदों के जो स्थान मनोनयन से भरे जाने थे वह अबतक भरे नही जा सके। बहुत सारे निगमो/बोर्डों में भी कई ताजपोशीयां अभी तक नही हो पायी है। राजनीतिक संद्धर्भों में लंबित होते जा रहे इन फैसलों से सीधे यही संकेत उभरता है कि इसमें सरकार और संगठन के भीतर कई तरह के दबाव और प्रति दबाव चले हुए हैं। अभी संगठन के चुनाव चल रहे हैं और प्रदेश के लिये नया अध्यक्ष चुना जाना है। भाजपा में संगठन के चुनावों में वोट से चयन के स्थान पर मनोनयन ही होता है यह अब तक की स्थापित परंपरा है। इस बार भी ऐसा ही होगा यह स्वभाविक है। इसलिये प्रदेश अध्यक्ष के लिये किसका मनोनयन होता है उससे स्पष्ट हो जायेगा कि आने वाली राजनीतिक तस्वीर का रूख क्या होने जा रहा है।
इस समय जो अध्यक्ष बनेगा उसका 2022 के विधानसभा चुनावों में बड़ा दखल रहेगा यह स्वभाविक है। पार्टी में बहुत सारे फैसले आरएसएस के निर्देशों से होते हैं यह भी सर्वविदित ही है। यह संघ का ही निर्देश था कि अब पचास से कम आयु के कार्यकर्ताओं को ही आगे बढ़ाया जायेगा हमीरपुर की बैठक में यह स्पष्ट रूप से सामने आ गया था। विधानसभा उपचुनावों के उम्मीदवारों का चयन भी इसी पैमाने पर किया गया था।
इस मानदण्ड के अनुसार अगला अध्यक्ष भी इसी आयु वर्ग के आसपास का होगा लेकिन इस समय जिस तरह से वायरल पत्रों के माध्यम से कथित भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उद्योग मन्त्री विक्रम सिंह और स्वास्थ्य मन्त्री विपिन परमार पर निशाना साधा जा रहा है उससे मुख्यमन्त्री की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं इनके अतिरिक्त परिवहन मन्त्री गोविन्द ठाकुर की पत्नी के चण्डीगढ़ में गाड़ी से अढ़ाई लाख चोरी होने का मामला घटा है उससे समस्या और गंभीर हो गयी है। इसी तरह सोलन में भी एक बड़े नेता की गाड़ी से पुलिस ने पिछले दिनों चिट्टा पकड़ा। इस पर केस बना जिसमें आगे चलकर रिकार्ड से गाड़ी तो बदल दी गयी परन्तु ड्राइवर के खिलाफ केस बना दिया गया। फिर उसी दौरान इसी नेता की खदान में मजदूरों के दबने का हादसा हो गया। इस हादसे पर कोई बड़ी कारवाई तो प्रशासन ने नहीं की लेकिन नेता के विरोधीयों ने यह सबकुछ हाईकमान तक पहुंचा दिया है। इस तरह जयराम सरकार कुछ अपने ही लोगों के खिलाफ उठ रही इस तरह की अंगुलियों से परेशान हो गयी है। संयोगवश विवादों में आने वाले यह सारे नेता मुख्यमन्त्री के विश्वस्त माने जाते हैं। प्रशासन ऐसे मामलों में कितनी समझदारी से काम ले रहा है यह पिछले वर्ष खली प्रकरण और इस बार एनजीओ साड़ा की कारगुजारी से सामने आ चुका है। इस तरह राजनीतिक फलक पर घटे इस सबका एक ही संदेश जाता है कि गवर्नेन्स के नाम पर सरकार कमजोर ही चल रही है।
प्रशासनिक स्तर पर भी स्थिति यह है कि अब तक के कार्यकाल में जितना प्रशासनिक फेरबदल हुआ है उससे अधिकारियों में यह भावना बन ही नही पायी कि वह इस पदभार पर लम्बे समय तक बने रहेंगे और इस नाते उन्हें परिणाम देने की नीयत और नीति से काम करना होगा। शीर्ष प्रशासन में कुछ लोगों के पास बहुत ही ज्यादा काम है तो कुछ लोग लगभग खाली बैठने जैसी स्थिति में चल रहे हैं। अब फिर प्रशासनिक फेरबदल चर्चाओं में है और इस बार मुख्यमन्त्री कार्यालय में भी पूरा ढांचा बदलने के कयास लगाये जा रहे हैं। मुख्यमन्त्री कार्यालय से जब से प्रैस सलाहकार को हटाया गया है तब से उस स्थान पर अब तक नयी नियुक्ति नही हो पायी है और न ही प्रदेश से निकलने वाले अखबारों के लिये कोई नीति बन पायी है। आज भी अधिकारी इसी बात पर लगे हुए हैं कि कुछ चैनलों पर मुख्यमन्त्री का साक्षात्कार प्रसारित करवा दो और कुछ मीडिया घरानों से सरकार को श्रेष्ठता के आवार्ड दिला दो। जैसा पिछली सरकारों में होता था उसी तर्ज पर अब हो रहा है। वह सरकारें भी श्रेष्ठता के सैंकड़ों अवार्ड लेकर सत्ता से बाहर हो गयी थी। इस तथ्य को यह प्रशासन भी मुख्यमन्त्री को समझने नही दे रहा है। जबकि आज जनता में उसी मीडिया की विश्वसनीयता है जो दस्तावेजी प्रमाणों के साथ तथ्यों को जनता के सामने रख रहा है। आज प्रशासन का एक वर्ग जिस तरह से मुख्यमन्त्री को गुमराह करके चल रहा है उसी का परिणाम है कि अब तक नये मुख्य सचिव को लेकर स्थिति स्पष्ट नही है।
इसी तरह वित्तिय मुहाने पर हालात हर रोज गंभीर होते जा रहे है। जहां केन्द्र सरकार किसान की आय दोगुणी करने के दावे कर रही है वहीं पर इस सरकार को रसोई गैस, पैट्रोल, डीजल और दूध के दाम बढ़ाने पड़े हैं। यह दाम उस समय बढ़ाये गये हैं जब ग्लोबल इन्वैस्टर मीट में आये निवेशकों के खाने- पीने, ठहरने और आने-जाने का सारा खर्च सरकार ने उठाया है। आज जब जीडीपी का आकलन 4.5ः पर आ गया है तो स्वभाविक है कि इस परिदृश्य में कोई निवेशक क्यों निवेश करने आयेगा। हाईड्रो परियोजनाओं पर लाहौल-स्पिति में जनाक्रोश उभर आया है वहां की जनता इसका विरोध कर रही है। सिरमौर में सीमेन्ट प्लांट के विरोध मे लोेग खड़े हो गये हैं।
ऐसे में यदि दो साल के कार्यकाल के बाद भी सरकार इस तरह की अनिश्चितताओं में घिरी रहेगी तो स्वभाविक रूप से पूरे प्रशासन पर ही सवाल खड़े होंगे। माना जा रहा है कि जिस तरह से प्रशासनिक और मन्त्री परिषद स्तर पर बड़े फेरबदल की चर्चाएं चल रही है उनमें बहुत संभव है कि जो मंत्री वायरल पत्रों के हमलों में राडार पर आ गये हैं उनमें से ही किसी को प्रदेश अध्यक्ष बनाने का प्रयास मुख्यमन्त्री करेंगे क्योंकि यदि अब यह पत्र आने के बाद किसी मन्त्री को हटाया जाता है या उसके विभाग बदले जाते हैं तो यह अपरोक्ष में आरोपों को स्वीकारने जैसा ही होगा। इसलिये विक्रम सिंह, विपिन परमार और गोविन्द ठाकुर में से ही किसी एक का अध्यक्ष बनना तय है। इनमें जो अनुराग और नड्डा को भी स्वीकार्य होगा उसके बनने की संभावना ज्यादा होगी।
शिमला/शैल। प्रदेश के वर्तमान मुख्य सचिव डा. बाल्दी दिसम्बर में सेवानिवृत होने जा रहे हैं। सेवानिवृति के बाद डा. बाल्दी रेरा के अध्यक्ष हो सकते हैं ऐसा माना जा रहा है क्योंकि उन्होंने अभी हाऊसिंग विभाग का प्रभार छोड़ दिया है और सरकार ने रेरा के लिये आवेदन भी आमन्त्रित कर लिये हैं। डा. बाल्दी लम्बे समय तक प्रदेश के वित्त सचिव रहे हैं। केन्द्र के वित्त विभाग ने मार्च 2016 में प्रदेश की वित्तिय स्थिति पर जो पत्र भेजा था वह उन्ही के कार्यकाल में आया था लेकिन इस पत्र के बावजूद डा. बाल्दी ने बतौर वित्त सचिव वीरभद्र को चुनावी वर्ष में कोई कठिनाई नही आने दी। हांलाकि मुख्यमन्त्री जयराम ने अपने पहले ही बजट भाषण में वीरभद्र सरकार पर अतिरिक्त कर्ज लेने का आरोप लगाया था परन्तु जयराम प्रदेश की वित्तिय स्थिति पर कोई श्वेतपत्र जारी नहीं कर पाये। इसे डा. बाल्दी की ही सूझबूझ का परिणाम माना गया था। डा. बाल्दी से मिली वित्तिय विरासत को बतौर अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल खाची ने संभाला और अब केन्द्र से वापिस आने के बाद फिर से उन्हें वित्त विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है। भारत सरकार के 2016 के पत्र के मुताबिक राज्य सरकार अपनी तय सीमा से कहीं अधिक ऋण ले चुकी है क्योंकि एक समय सरकार स्वयं कह चुकी है कि वह जीडीपी का 33.96% ऋण ले चुकी है।
जयराम सरकार की पिछले कुछ समय से ऋणों पर निर्भरता ज्यादा बढ़ गयी है। सरकार औद्यौगिक निवेश जुटाने के पूरे प्रयास कर रही है ताकि उसका जीडीपी बढ़ सके। ऐसे में सरकार को एक ऐसे मुख्य सचिव और वित्त सचिव की आवश्यकता होगी जो सरकार को इस संकट से सफलता पूर्वक निकाल सके। इस परिदृश्य में जब मुख्य सचिव तलाशने की स्थिति आती है तब प्रदेश के वरिष्ठ नौकरशाहों पर नजर जाना स्वभाविक हो जाता है। इस समय सचिवालय में छः अतिरिक्त मुख्य सचिव कार्यरत हैं इनसे हटकर केन्द्र में इसी स्तर के प्रदेश के सात अधिकारी तैनात हैं जिनमें से दो इसी दिसम्बर में रिटायर हो जायेंगे इनके बाद अरविंद मैहता नवम्बर 2020 में तथा बृज अग्रवाल, संजीव गुप्ता और तरूण कुमार 2021 में रिटायर हो जायेंगे। यदि इनमें से किसी को बतौर मुख्य सचिव की तलाश में जाना होगा। वैसे तो अभी ही तीसरा मुख्यसचिव आयेगा ऐसे में जो अधिकारी सरकार के दिसम्बर 2022 तक के कार्यकाल तक चल सके उसी की ही तलाश करनी ज्यादा लाभप्रद रहेगी। इस गणित में अनिल खाची और राम सुभाग सिंह दो ही अधिकारी रह जाते हैं जिनकी सेवानिवृति जून और जुलाई 2023 में होगी। इन दोनों ही अधिकारियों का भारत सरकार में काम करने का अनुभव बराबर का रहा है। खाची केन्द्र में सचिव होकर कुछ ही समय पहले यहां से गये थे लेकिन कुछ कारणों से उन्हे वापिस आने की मजबूरी हो गयी और आ गये। राम सुभागसिंह प्रदेश में अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से निभा रहे थे लेकिन कुछ लोगों को यह पसन्द नही आया और उन्हें पयर्टन में जानबूझ कर विवादित बना दिया। मुख्यमन्त्री को उनसे पर्यटन वापिस लेना पड़ा और जांच की बात करनी पड़ी। परन्तु इस जांच में ऐसा कुछ भी सामने नही आया है जिसे गलत कहा जा सके। राम सुभाग हिमाचल के रहने वाले नही है और खाची हिमाचली होने के साथ ही वरिष्ठ भी हैं। शिमला से ताल्लुक रखते हैं और राजनीतिक खेमेबाजी से दूर नियमों/कानूनो के पाबन्द माने जाते हैं। राम सुभाग ने केन्द्र में शान्ता कुमार के साथ काम किया है और एक तरह से इसका दण्ड भी भुगता है। ऐसे में खाची और रामसुभाग सिंह में से किसकी बारी आती है या अग्रवाल को ही जयराम फिर बुला लेते हैं इस पर सबकी निगाहें लगी हैं।