शिमला/शैल। जिले के चौपाल क्षेत्र के गांव मडावग के निवासी सूरत राम की शिकायत है कि उसे कुछ लोग जान से मार देने का प्रयास कर रहे हैं। इस प्रयास में इन लोगों ने उसके परिवार को भी धमका रखा है कि यदि वह लोग सूरत राम का साथ देंगे तो उन्हे भी मार दिया जायेगा। जब किसी व्यक्ति के साथ इस तरह का व्यवहार होगा तो वह प्रशासन से उसकी शिकायत करेगा। सूरत राम काफी अरसे इस बारे में प्रशासन से शिकायतें करता आ रहा है। उसने 1-6-2020 को मुख्यमन्त्री को भी रजिस्टर्ड पत्र से शिकायत भेजी जिस पर कोई कारवाई नही हुई। सूरत राम का कहना है कि इन लोगों के डर से वह रात को अपने घर नही रह सकता। उसे रातें जंगल और खेतों में गुजारनी पड़ रही है। उसके अपने बेटे तक उसको इस डर के कारण घर नही रख पा रहे हैं जबकि प्रदेश सरकार ने माता-पिता के भरण-पोषण का विधयेक पारित कर रखा है। इस विधेयक की अनुपालना में माता-पिता की देखभाल करना बच्चों की वैधानिक जिम्मेदारी है। यह सब कुछ होते हुए भी प्रशासन सूरत राम की सहायता नही कर रहा है।
इसी के चलते अब उसने 10-6-2020 को जिलाधीश से भी शिकायत की है जिलाधीश ने यह शिकायत एसडीएम चौपाल को मार्क कर दी। सूरत राम ने इसे एसडीएम चौपाल के पास भी पहुंचा दिया। लेकिन कोई कारवाई नही हुई है। सूरत राम को हार कर अपनी शिकायत जनता के सामने रखने पर विवश होना पड़ा है।