प्रदर्शनकारी की ओर से पुलिस पर पथराव भी किया गया जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़कर धरनास्थल की ओर जाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने इन्हें अंदर जाने से रोकने के लिए जमकर लाठीचार्ज किया।
गौरतलब है कि कड़ाके की इस ठंड में केजरीवाल रेल भवन पर धरने पर बैठे हैं। यहां धीरे-धीरे उनके समर्थकों की भीड़ बढ़ती जा रही है। गृह मंत्रालय में हालात काबू करने के लिये लगातार मीटिंग का दौर जारी रहा। ये पहला मौका है जब कोई मुख्यमंत्री इस तरह सड़क पर अपनी ही मांग मनवाने के लिये धरने पर हैं।
रेल भवन पर अरविन्द केजरीवाल और उनके मंत्रियो के धरने को देखते हुए आज भी चार मेट्रो स्टेशन बंद हैं।