Friday, 19 September 2025
Blue Red Green
Home देश भाजपा के आतंकियों व अपराधियों से संबध-कांग्रेस का बड़ा आरोप

ShareThis for Joomla!

भाजपा के आतंकियों व अपराधियों से संबध-कांग्रेस का बड़ा आरोप

शिमला/शैल। कांग्रेस जिस स्तर पर अब भाजपा के खिलाफ आक्रामक हो गयी है उसका देश की राजनीति पर क्या असर पड़ेगा यह तो आने वाला समय ही बतायेगा। लेकिन अभी कांग्रेस के आरोपों ने भाजपा के चाल चरित्र और चेहरे पर जिस तरह के आरोप लगाते हुये प्रश्न उठाये हैं उनके दंश से बाहर निकलना आसान नहीं होगा। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा के पैगम्बर मोहम्मद पर दिये बयान पर जिस तरह की अंतरराष्ट्रीय जगत में प्रतिक्रियाएं उभरी उनका संज्ञान लेते हुए पार्टी ने उन्हें न केवल प्रवक्ता के दायित्व से मुक्त कर दिया बल्कि पार्टी से भी निलंबित कर दिया। लेकिन पार्टी की इस कारवाई के बाद नुपूर शर्मा के पक्ष और विरोध में लंबी लाइनें खड़ी हो गयी। इसी परिदृश्य में महाराष्ट्र और उदयपुर की घटनायें घट गयी। उदयपुर की घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का वीडियो वायरल हो गया। ज़ी न्यूज ने अपने डीएनए प्रोग्राम में इसे प्रसारित भी कर दिया। जी न्यूज के प्रसारण के बाद पूर्व सूचना एवं प्रसारण मन्त्री राज्यवर्धन राठौर जैसे भाजपा नेताओं तक ने भी इसे प्रचारित कर दिया। राहुल गांधी का यह वीडियो फेक था। इससे बायनाड में दिये एक बयान में कांट छांट करके तैयार किया गया था। मकसद राहुल गांधी की छवि बिगाड़ने का था। जैसे ही जी न्यूज़ का प्रसारण कांग्रेस के संज्ञान में आया तो पूरी पार्टी में रोष फैल गया। जी न्यूज़ का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेराव तक कर दिया। जी न्यूज़ ने इस फर्जी वीडियो के प्रसारण के लिये क्षमा-याचना करते हुए इसे हटा लिया। सर्वाेच्च न्यायालय में भी क्षमा याचना करने का पक्ष रखा और कहा कि उसे यह ए एन आई न्यूज़ से मिला। लेकिन कांग्रेस ने इस तरह के फर्जी वीडियो प्रसारित कर उनके नेताओं की छवि खराब करने के प्रयासों को गंभीरता से लेते हुए इसे कानूनी अंजाम तक ले जाने के लिये जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन और पूर्व मंत्री राज्यवर्धन राठौर के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करवा दिये हैं। कांग्रेस ने ऐलान किया है कि ऐसे सारे प्रयासों का इस तरह से जवाब दिया जायेगा। स्मरणीय है कोबरा पोस्ट अपने एक स्टिंग ऑपरेशन में बहुत पहले यह खुलासा देश के सामने रख चुका है कि कैसे मीडिया घरानों और न्यूज़ चैनल को पैसे देकर राहुल गांधी और दूसरे नेताओं की छवि खराब करवाई जा रही है। अब जिस ढंग से जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन बेनकाब हुए हैं और अपने कृत्य के लिये क्षमा याचना की उससे कोबरा पोस्ट के स्टिंग ऑपरेशन को भी स्वतः ही अधिमान मिल जाता है। उदयपुर की जिस घटना के साथ राहुल गांधी का बयान जोड़ा जा रहा था उसका आरोपी भाजपा का कार्यकर्ता निकला है। इसी तरह जम्मू-कश्मीर में पकड़े गये दो आतंकियों में से एक भाजपा का पदाधिकारी निकला है। कांग्रेस ने 2017 से लेकर अब तक घटे कुछ प्रमुख प्रकरण को देश की जनता के सामने रखते हुये भाजपा से तीखे सवाल पूछे हैं। इस संबंध में देश के हर राज्य में कांग्रेस ने वाकायदा पत्रकार वार्ताएं आयोजित करके जनता को जागरूक करने की रणनीति बना रखी है। इसके लिए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की ओर से एक प्रैस बयान जारी किया गया है। भाजपा की ओर से कांग्रेस के इन आरोपों का अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। कांग्रेस का बयान यथास्थिति पाठकों के सामने रखा जा रहा है।



























Add comment


Security code
Refresh

Facebook



  Search