शिमला/शैल। तीनों हिंदी भाषा राज्यों में कांग्रेस की हार और भाजपा की जीत ने सारे राजनीतिक समीकरणों को पलट कर रख दिया है। इसका हिमाचल में इस कदर प्रभाव पड़ा है की पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष ठाकुर जय राम ने सरकार पर ऐसा हमला बोला है जिसके परिणाम दुरगामी और बहुत व्यापक होंगे। जयराम ठाकुर ने यह बड़ा आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों जितने घोटाले सामने आये जिनमें कोयला, शराब, गोबर और महादेव ऐप विशेष चर्चित रहे इन घोटालों का पैसा हिमाचल के चुनावों में चुनावी फण्ड के रूप में इस्तेमाल हुआ और इसकी जांच होनी चाहिए। हिमाचल में छत्तीसगढ़ मॉडल लागू किये जाने के सुक्खू सरकार के दावों और प्रयासों पर हमला बोलते हुये सवाल किया कि क्या यह सरकार इन घोटालों पर अमल करने जा रही है। उन्होंने सरकार से छत्तीसगढ़ मॉडल का खुलासा प्रदेश की जनता के सामने रखने की मांग की है।
राजस्थान की बात करते हुये जय राम ने खुलासा किया कि वहां एक लाल डायरी का जिक्र है जिसमें वहां की सरकार के एक मंत्री ने सरकार के सभी को घोटालों को अपनी एक डायरी में लिख रखा था। यह बात बाहर आते ही उस मंत्री को सरकार से निकाल दिया गया। राजस्थान में कांग्रेस के शासन में 19 पेपर लीक के मामले होने का जय राम ने जिक्र उठाया है। नेता प्रतिपक्ष ने यह भी खुलासा किया कि सुक्खू सरकार द्वारा दस गारंटीयों को लेकर बोले जा रहे हैं झूठ को भी उन्होंने तीन राज्यों में बेनकाब किया और उसका परिणाम इन नतीजों के रूप में सामने आया है। जय राम ने सरकार द्वारा एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में मनाये जा रहे जश्न के औचित्य पर भी गंभीर सवाल उठाये हैं।
जय राम द्वारा लगाये गये आरोप भले ही सीधे तौर पर प्रदेश सरकार के खिलाफ नहीं है। लेकिन इन आरोपों का जवाब देना सुक्खू सरकार की जिम्मेदारी हो जाती है। अब कांग्रेस के पास हिंदी भाषा राज्यों में केवल हिमाचल ही रह जाता है। इसलिए ऐसे उठने वाले सवालों का जवाब देने की बड़ी जिम्मेदारी यहां के नेतृत्व पर आ जाती है। क्योंकि हिमाचल से केंद्र में एक महत्वपूर्ण मंत्री अनुराग ठाकुर आते हैं। यही नहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भी हिमाचल से ही ताल्लुक रखते हैं। परंतु पिछले एक वर्ष के कार्यकाल पर नजर डालें तो ऐसा कुछ भी रिकॉर्ड पर नहीं आता है कि हिमाचल सरकार या संगठन के किसी बड़े नाम ने केंद्र पर कभी कोई सवाल उठाया हो। बल्कि ऐसा लगता रहा है कि केंद्र सरकार पर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा उठाये जा रहे सवालों से प्रदेश सरकार का कोई वास्ता ही न हो।
ऐसे में आज जो आरोप नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने उठाये हैं वह छत्तीसगढ़ और राजस्थान के साथ ही कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व पर भी आ जाते हैं। इन सवालों पर प्रदेश सरकार का आचरण कैसा रहता है यह देखना रोचक होगा।