मुंबई: 26 मंजिला इमारत में आग, सात की मौत

Created on Saturday, 14 December 2013 06:48
Written by Shail Samachar

मुंबई।। मुंबई के कैंप्स कॉर्नर इलाके की 26 मंजिला इमारत में शुक्रवार रात लगी आग में सात लोगों की मौत हो गई है। साथ ही आग बुझाने के दौरान फायर बिग्रेड के छह कर्मचारी भी बुरी तरह झुलस गए हैं। फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।

गौरतलब है कि जिस इमारत में आग लगी थी, वह दक्षिण मुंबई के कैंप्स कॉर्नर इलाके में है। आग इमारत की 12वीं मंजिल पर लगी थी।

इस इमारत में आग शाम को करीब 7 बजकर 20 मिनट पर लगी थी और इसके एक घंटे बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी इमारत में पहुंच पाई। फायर बिग्रेड के अधिकारियों के मुताबिक, रात 10 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था।