छात्रों ने बंगाल वित्तमंत्री का कुर्ता फाड़ा

Created on Monday, 09 April 2012 02:00
Written by Super User

नई दिल्ली।। माकपा की छात्र इकाई एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने आज दिल्ली में पश्चिम बंगाल के वित्तमंत्री अमित मित्रा के साथ धक्का-मुक्की की और उनका कुर्ता फाड़ दिया।

यह घटना योजना आयोग के बाहर हुई, जिसके बाद ममता बेहद गुस्सा गईं और वह योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया पर लचर इंतजाम को लेकर भड़क गईं।

दरअसल, ये एसएफआई कार्यकर्ता पिछले सप्ताह कोलकाता में प्रदर्शन के बाद पुलिस द्वारा ले जाए जाते हुए अपने साथी सुदीप्तो गुप्ता की मौत से गुस्साए हुए थे।

गौरतलब है कि आर्थिक मामलों को लेकर ममता आज दिल्ली में हैं और वह प्रधानमंत्री से भी मिलने वाली हैं।