शिमला/शैल। धर्मशाला को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी योजना में लाने के लिये ही धर्मशाला को नगर निगम बनाया गया है। इन दिनों धर्मशाला में एलईडी लाईटें लगाने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिये टैण्डर आमन्त्रित किय गये जिनमें चार कंपनीयों ने भाग लिया है। इस प्रक्रिया में सूत्रों के मुताबिक मै. एच पी एल इलैक्ट्रिक एण्ड पावर प्रा. लि. को चयनित किया गया है। चर्चा है कि इस कंपनी को दिल्ली में सरकारी कार्यों के लिये ब्लैकलिस्ट किया गया है। ऐसे में यह सवाल उठने शुरू हो गये हैं कि ऐसी क्या मजबूरी आ गयी है कि एक ब्लैकलिस्टिड कंपनी को काम देने के लिये कहा जा रहा है।