गणेश चतुर्थी की शुरूआत 10 सितम्बर 2021 से

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।।


इस साल गणेश चतुर्थी की शुरूआत 10 सितम्बर 2021 (हिंदी कैलेंडर के अनुसार भाद्र माह की चतुर्थी)  हो रही है। ऐसी मान्यता है कि इसी दिन भगवान श्री गणेश का जन्म हुआ था। गणेश चतुर्थी का त्यौहार देश के विभिन्न राज्यों में मनाया जाता है लेकिन मुख्य रूप से महाराष्ट्र में मनाया जानें वाला सबसे बड़ा त्यौहार है।
यह त्यौहार चतुर्थी के दिन घर और मंदिर में गणेश मूर्ति स्थापना से शुरू होता है। इस दिन लोग अपने घरों में गणेश जी की मिट्टी की मूर्ति लेकर आते हैं और 10 दिन तक उनकी पूजा करने के बाद 11वें दिन गणेश विसर्जन कर देते हैं। लोग अपने घरों में गणेश जी मूर्ति बड़ी धूमधाम से ढोल-नगाड़े बजाकर लेकर आते हैं। सभी लोग गणेश चतुर्थी से लेकर अगले 10 दिन तक अपने घरों और मंदिरों में गणेश भगवान की पूजा कर, भजन गाते हैं, मंत्रोच्चारण करते हैं, आरती करते और गणेश जी को मोदक का प्रसाद चढ़ाते हैं। लोगों की श्रद्धा है कि गणेश चतुर्थी में जो लोग गणेश जी को अपने घरों में विराजते हैं उनके घर भगवान श्री गणेश के आर्षीवाद से सुख समृद्धि और धन-धान्य से भरा रहता है। साथ ही, मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।