हिमाचल ब्रांड एम्बैस्डर एंव सिने कलाकार कांगना रणौत को “काला जादू करने वाली” वाले अध्ययन सुमन के ब्यान की कड़ी भर्तस्ना

शिमला/शैल। शिमला बाईसेन्टियिल ग्रुप, तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, हिमाचल ब्रांड एम्बैस्डर एंव सिने कलाकार कांगना रणौत को “काला जादू करने वाली” वाले अध्ययन सुमन के ब्यान की कड़ी भर्तस्ना करता है। यह मात्र कागना रणौत का नहीं अपितु पूरे हिमाचल की बेटियो एंव नारी शक्ति का अपमान है।
इस आधुनिक समय मे भी अध्यन सुमन जैसे व्यक्ति की ऐसी मानसिकता केवल मात्र कागंना रणौत के सिनेमाई करिश्मे के आगे बौनापन ही दिखाती है। अन्यथा वे 7 वर्षों तक क्यो चुप रहे?
ऐसे अर्नगल ब्यान पर शिमला बाईसेन्टिनियल ग्रुप प्रदेश सरकार एंव अन्य सामाजिक संगठनो विशेषतया नारी संगठनो से कड़ी प्रतिक्रिया देने का अनुरोध करता है। तथा मिडिया चैनलो से TRP के चक्कर मे ऐसी बातों की कहानियां बनाकर ना दिखाने का निवेदन करता है तथा समाचार पत्रों द्वारा ऐसी दकियानुसी बातों का लोगों के सामने लाने का भी धन्यवाद करता है।
ग्रुप के अन्य सदस्यों रवि सूद, अभिनव शर्मा, आरती गुप्ता, पूजा भारती एंव सुजाता ने भी ऐसे वक्तव्यों पर रोष जताया है तथा Social Media पर अध्यन सुमन के ऐसे व्यान पर माफी मांगने का अभियान चलाने को कहा है।