‘‘मिस एंड मिसेज ग्लोब’’ का आयोजन 30 मई 2019 को शिमला के गेयटी थिएटर में

शिमला/शैल। एसएम इवेंट्स एंड प्रोडक्शन युवाओं द्वारा संचालित एक इवेंट मैनेजमेन्ट का प्रोडक्शन हाउस है। यह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहा है साथ की विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन व प्रबंधन भी करता है यह जानकारी दिव्यांगना  मैहता ने पत्रकार वार्ता में दी।
एसएम इवेंट्स एंड प्रोडक्शन को मिस ग्लोब ने फ्रैंचाइज़ दी है जो भारत में पहली बार मिस एंड मिसेज ग्लोब इंडिया का आयोजन करने जा रहा है।
राज्य स्तर पर “मिस एंड मिसेज ग्लोब’’ 30 मई 2019 को गेयटी थिएटर शिमला में आयोजित किया जाएगा। 29 जून को दिल्ली में इसका आयोजन किया जायेगा जिसमें राज्य स्तर पर जीते हुये प्रतिभागी भाग लेंगे।