शिमला/शैल। परिवहन मन्त्री जी.एस.बाली ने घोषणा की है कि एच.आर.टी.सी प्रदेश के जिला मुख्यालयों के बस अड्डों पर स्थित भोजनालयों में 25 रूपये में खाने की थाली परिवहन यात्रियों को उपलब्ध करवायेगी। बाली यदि इस घोषणा को सही में पूरा करवा पाते हैं तो उनकी एक बड़ी सफलता मानी जायेगी। बस अड्डों पर अकसर खाने पीने की चीजों के यात्रियों से चैगुणे दाम बसूले जाने की शिकायतें बडे़ अरसे से आती रही हैं। वैसे इस व्यवस्था के जानकारों का मानना है 25 रूपये में खाना उपलब्ध करवाया जा सकता है बशर्ते की ग्राहकों की एक निश्चित संख्या सुनिश्चित रहे और बस अड्डों पर यह संख्या हर समय बनी रहेगी यह तय है। बाली ने इस थाली का नाम राजीव थाली रखकर सरकार और संगठन में अपने परोक्ष /अपरोक्ष विरोधीयों को एक कड़ी राजनीतिक चुनौती भी दे दी है।
इस थाली से पूर्व धर्मशाला में सोनिया-राहूल के समर्थन में एक बड़ी रैली निकालकर अपनी राजनीतिक जन स्वीकारयता का जो सफल परिचय दिया है उस पर सुधीर शर्मा और वीरभद्र की अपनी -अपनी प्रतिक्रियाओं ने इसे मान भी लिया है। वीरभद्र ने इस रैली पर अनभिज्ञता की प्रतिक्रिया दी है और सुधीर ने इसे पार्टी का कार्यक्रम न मानकर बाली का व्यक्तिगत कार्यक्रम करार दिया है। जिस आकर की रैली बाली ने आयोजित कर दी है निश्चित रूप से उसकी तैयारी कुछ ही क्षणों में न होकर उसके लिये दो चार दिन तो लगे होंगे। ऐसे में स्थानीय मन्त्री और मुख्यमन्त्री को इसकी जानकारी न रही हो यह नही माना जा सकता है।
बल्कि इनकी प्रतिक्रियाओं से यह संकेत अवश्य उभरता है कि शायद इन नेताओं को यह विश्वास ही न रहा हो कि राहूल-सोनिया इस मसय जिस तरह के विवादों में घिरे हुए हैं उसमें उनके लिये इतना जन समर्थन जुटा पाना संभव ही नही होगा।
आज सोनिया-राहूल और पूरी कांग्रेस हाईकमान को इस तरह की जन रैलीयों की आवश्यकता है। यदि बाली की योजना के मुताबिक सोनिया-राहूल कांगडा आ ही जाते तो तय है कि इस रैली से कई गुणा बड़ी रैली आयोजित करने में बाली सफल हो जाते और उसके बाद उनकी जन स्वीकरयता को किसी प्रमाण पत्र की आवश्यकता ही न रह जाती।