हैलीकाप्टर घोटाले पर अनुराग का कांग्रेस पर हमला

शिमला/शैल। हमीरपुर से भाजपा सांसद और अध्यक्ष BJYM अनुराग ठाकुर ने भ्रष्टाचार से भरपूर अगस्टावेस्टलैंड VVIP हेलीकाॅप्टर घोटाले के लिए कांग्रेस पर जमकर बरसे। लोकसभा मेंचर्चा करते हुए, अनुराग ने कहा,‘एक तरफ, हमें हिमाचली लोगों की ताकत और साहस देखने को मिलता है, भले वो युद्ध हो या ज्यादा से ज्यादा वीरता पुरस्कार जीतना हो, और दूसरी ओर, हमें त्यागी (पूर्व एयर चीफ मार्शल) और त्याग की देवी (सोनिया गांधी )का हवाला देते हुए के भ्रष्टाचार की कहानियां देखने को मिलती हैं। पूर्व एयर चीफमार्शल, एस.पी. त्यागी और कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी परअगस्टावेस्टलैंड के 12 VVIP हेलीकाॅप्टरों के सौदे को अंतिम रूप देने के लिए 360 करोड़ रुपये की घूस लेने की गुप्त सूचना है।
जब इस मामले की जांच कर रही इतालवी अदातल ने अपना फैसला दिया तो अगस्टावेस्टलैंड घोटाला सबके सामने आया। इसमें सोनिया गांधी, उनके राजनैतिक सचिव अहमद पटेल,पूर्व एयर चीफमार्शल एस.पी. त्यागी और तत्कालीन रक्षामंत्रालय पर इतालवी अदालत के साथ सहयोग नहीं करने और उन्हें जरूरी दस्तावेज नहीं सौंपने का आरोप लगाया है। इस मामले की तुरंत सीबीआई जांच शुरू किए जाने के कांग्रेस के दावे का जवाब देते हुए, ठाकुर ने कहा, ‘अध्यक्ष महोदया, CBI जांच शुरू हुई, 9 महीने तक ED को FIR नहीं भेजी। ED ने 8 महीने तक जांच शुरू नहीं की। केवल 12 मई 2014 को,जब उनका कार्यकाल समाप्त होने वाला था, उन्होंने काली सूची में डालने की प्रक्रिया शुरू की। यह एनडीए सरकार थी जिसने आदेश को अंतिम रूप दिया, ED जांच शुरू की, इतालवी अदालत के साथ सहयोग किया और बिचैलियों के लिए रेडकाॅर्नर नोटिस जारी किया। मैं रक्षा मंत्राी जी से कार्रवाई में तेजी लाने और घूसखोरों को सलाखों के पीछे भेजने का भी अनुराध करता हूँ।’
आगे अनुरागठाकुर ने कहा,‘कांग्रेस का हमेशा यही नारा रहाहै, ‘खाओ और खाने दो’, जबकि मोदी सरकार का नारा है ‘ना खायेंगे ना खानेदेंगे।’कांग्रेस का भ्रष्टाचार पार्टी के कार्यकर्ताओं से आगे पहुंचा हुआ है और परिवारों में फैला हुआ है तथा यह उनके सभी घोटालों को दिखाता है। अगस्टावेस्टलैंड का घोटाला कांग्रेस के भ्रष्टाचार के मामलों में से केवल एक है और उनके ‘पहले परिवार,उसके बाद पार्टी और सबसे बाद में राष्ट्र’ के तरीक को दर्शाता है । अगस्टावेस्टलैंड का घोटाला इटली के लिए कांग्रेस के प्यारऔर गहरे संबंध को दिखाता है। किस बात को लेकर कांग्रेस ने अगस्टावेस्टलैंड को ठेका दिया? देश जवाब चाहताहै। शुरुआत मेंही घूस ले ली गई थी और पहले दिन से कांग्रेस ने अगस्टावेस्टलैंड को ठेका देने का फैसला कर लिया था और हर मुमकिन इंतजाम किया था । उन्होंने एक ‘संविदा मोल भाव समिति’ का गठन किया या एक ‘दलाली मोल भाव समिति’ का गठन किया? कांग्रेस और अगस्टावेस्टलैंट के बीच मुलाकात काअसली सबब क्या था?’