कमला से ओबामा ने मांगी माफी!

Created on Wednesday, 11 April 2012 02:04
Written by Super User

वाशिंगटन।। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कैलिफोर्निया की एशियाई मूल की पहली महिला अटार्नी जनरल कमला हैरिस को देश की सबसे सुंदर अटार्नी जनरल कहने के लिये माफी मांगी है। हैरिस अमेरिका की पहली भारतीय मूल की अमेरिकी अटार्नी जनरल हैं।

भारतीय मां श्यामला गोपालन और जमैका, अमेरिेकी मूल के पिता की बेटी कमला को  लेडी बराक ओबामा भी कहा जाता है।

ओबामा ने कल एक कार्यक्रम के दौरान हैरिस को देश की सबसे सुंदर अटार्नी जनरल कहकर नये विवादों को खडा कर दिया था।

सूत्रों के मुताबिक हैरिस और ओबामा बहुत पुराने और अच्छे दोस्त हैं और उन्होंने यह बयान देकर हैरिस की मेहनत को कमतर करने की कोशिश नहीं की थी।

हैरिस ने भी ओबामा की इस टिप्पणी का विरोध नहीं किया लेकिन कई महिला अधिकार संगठनों ने इसे गलत ठहराया और कहा कि ओबामा के इस बयान से यह पता चलता है कि वह भी महिला के काम को नहीं बल्कि उसकी सुंदरता ही देखते हैं। ओबामा ने अपने इस बयान को वापस लेते हुये हैरिस से माफी मांग ली है।