आस्ट्रेलिया ने इंडोनेशिया मागी माफी!

Created on Friday, 17 January 2014 13:30
Written by Shail Samachar

सिडनी।। आस्ट्रेलिया की सरकार ने अपने नौ सैनिकों के गलती से इंडोनेशियाई जल क्षेत्र में प्रवेश कर जाने को लेकर गुरुवार को जकार्ता से माफी मांगी। आस्ट्रेलिया सरकार ने अपने सैनिकों की इस हरकत पर गहरा दुख व्यकत किया है।

आव्रजन मंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि हम इस घटना को लेकर गहरा खेद व्यक्त करते हैं। मॉरिसन ने कहा कि विदेश मंत्री जूलिया बिशॉप ने इंडोनेशिया के अपने समकक्ष मंत्री मार्टी नटालेगवा से कल रात इस विषय पर बात की और इंडोनेशियाई जल क्षेत्र में गलती से प्रवेश करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार की तरफ से माफी भी मांगी।

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि इंडोनेशियाई जल क्षेत्र में इस तरह के वाक्य को दुबारा नहीं किया जायेगा।

मॉरिसन ने कहा कि जकार्ता स्थित ऑस्ट्रेलियाई दूतावास आज इस संबंध में औपचारिक रूप से माफी मांगेगा।