शिमला/शैल। ऑल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन शिमला मंडल परिषद का वार्षिक सम्मेलन 14 नवंबर 2021 को गोपाल मंदिर बिलासपुर में होना निश्चित हुआ है यह जानकारी लियफी डिवीजन कान्सिल शिमला के प्रधान जोगिन्दर पाठक ने दी। उन्होने बताया कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य मंडल परिषद की चुनाव प्रक्रिया को पूरा करवाना है। इस सम्मेलन की अध्यक्षता ऑल इंडिया लियफी उत्तर क्षेत्र के प्रधान प्रतिपाल सिंह वलेचा करेंगे और उनके साथ उतर क्षेत्र के प्रधान सचिव आर के चौहान भी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उन्होने मंडल के अभिकर्ताओं से इस सम्मेलन में उपस्थित होने का आग्रह किया। उन्होने कहा कि मंडल के सभी अभिकर्ता नेता एवं सदस्य अपना कीमती समय निकालकर इस सम्मेलन को यादगार बनायें।