Sports & Anti Drugs Association Himachal Pradesh Shimla

Created on Thursday, 31 October 2019 10:36
Written by Shail Samachar

 

 

माननीय,
प्रधानम़न्त्री श्री नरेन्द्र मोदी के उत्कृष्ठ नेतृत्व में स्वच्छ भारत के लिये
स्वच्छता अभियान पूरे राष्ट्र में सम्पूर्ण सफलता के साथ चलाया गया, वहीं हाल
ही मे उन्होंने "Fit India Hit India" को महत्व प्रदान करते हुए एक Slogan
 के रूप में उदघोषित किया है जिसका तात्पर्य है कि अगर हम फिट हैं तो सब
जगह हिट है। उसी का अनुसरण करते हुए हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमन्त्री
जयराम ठाकुर ने ‘‘Fit Himachal Drugs Free Himachal’’ एक महत्वपूर्ण Slogan
के साथ पूरे प्रदेश को एक सन्देश देने का अथक प्रयास किया है। उसी कडी
में इस Slogan को प्रमुखता देते हुए तथा इसके लिये लोगों को प्रेरित
करने हेतु  ‘‘Fit Himachal Drugs Free Himachal’’  के लिये राज्यपाल एकादश, पत्रकार एकादश तथा चेसरमैन
एकादश के बीच एक क्रिकेट टूर्नामैंट का आयोजन दिनांक 16-11-2019 व
17-11-2019 को शिमला स्थित बिशप काॅटन स्कूल में स्पोर्टस उवं
एंटी ड्रग्स एसोसिएशन, हिमाचल प्रदेश के तत्वधान में किया जा रहा है। इस
टूर्नामैंट का कार्यक्रम व विशेषतायें निम्न हैः-
1. टूर्नामैंट में क्रमशः चार टीमें खेल रही है। राज्यपाल एकादश, मुख्यमन्त्री एकादश, पत्रकार एकादश तथा चेयरमैन एकादश।
2. इस मैच में तीन मैच खेले जायेंगे।
3. 16 नवम्बर को पहला मैच राज्यपाल एकादश तथा प्रैस एकादश के बीच खेला जायेगा।
4. 16 नवम्बर को ही दूसरा मैच मुख्यमन्त्री एकादश तथा चेयरमैन एकादश के बीच खेला जायेगा।
5. टूर्नामैंट के पहले मैच का उद्घाटन 16 नवम्बर को माननीय राज्यपाल महोदय श्री बंडारू दत्तात्रेय करेंगे जबकि श्रार नन्द लाल शर्मा, IAS, अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक, सतलुज जल विद्युत निगम वशिष्ट अतिथि होंगे।
6.  टूर्नामैंट के दूसरे मैच का उद्घाटन 16 नवम्बर को दिन में 1 बजे हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिन्दल करेंगे।
7.  टूर्नामैंट का Final मैच 17 नवम्बर को खेला जायेगा जिसका शुभारम्भ पूर्वाहन 10 बजे हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमन्त्री
जयराम ठाकुर करेंगे जबकि श्री सुरेश भारद्वाज शिक्षा एवं संसदीय कार्य मन्त्री हिमाचल प्रदेश विशेष अतिथि होंगे।
8. टूर्नामैंट रंगीन पोषाक में खेला जायेगा। राज्यपाल एकादश को न्यूजीलैंड़, मुख्यमन्त्री एकादश को टीम इंडिया, प्रैस एकादश को आस्ट्रेलिया तथा चंयरमैन एकादश को इंगलैड टीम जैसी Design की हुई Dress मुहैया करवाई जायेगी।
9. यह मैच 20-20 ओवरों के होंगे। अन्तरराष्ट्रीय अम्पायर इसका संचालन करेंगे। सफेद गेंद व Black स्टम्पस का इस्तेमाल होगा।
10. टूर्नामैंट Knock-Out आधार पर खेला जायेगा।
11. टीम में भागलेने वाले खिलाडियों तथा मैच देखने आ रहे सभी दर्शकों के लिये जलपान तथा खाने पीने की फ्री व्यवस्था की जा रही है।