दवा का ‘ओवरडोज़’ सुनंदा की मौत का कारण!

Created on Tuesday, 21 January 2014 06:20
Written by Shail Samachar

नई दिल्ली।। एम्स में केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों की टीम ने कहा कि सुनंदा की मौत का कारण दवा का ‘ओवरडोज़’ हो सकता है।पर इस बात बात की पुष्टि नहीं की गई है की मौत का कारण दवा का ‘ओवरडोज़’ ही है।

एम्स सूत्रों के अनुसार, डॉक्टरों ने सुनंदा की मौत के लिए ‘दवा की अत्यधिक मात्रा’ (ड्रग ओवरडोज) को कारण बताया। दंड प्रक्रिया संहिता के प्रावधान के तहत पोस्टमार्टम रिपोर्ट सोमवार शाम को इस मामले की जांच कर रहे उपसंभागीय मजिस्ट्रेट आलोक शर्मा को सौंपी गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट की पूरी जानकारी का खुलासा करने से मना करते हुए शर्मा ने कहा कि वह थरूर और सुनंदा के भाई सहित अन्य लोगों के बयानों और अन्य सबूतों को ध्यान में रखते हुए इस पर गौर करेंगे।

शर्मा ने कहा, इस आधार पर मैं बता पाऊंगा कि मौत का क्या कारण है और फिर पुलिस को रिपोर्ट सौंपेगे कि मौत को लेकर मामला बनता है या नहीं और पुलिस को आगे जांच करनी चाहिए या नहीं? कुछ पुलिस अधिकारियों के साथ एसडीएम होटल भी गए।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे भविष्य की योजना पर फैसला करने से पहले एसडीएम की रिपोर्ट का इंतजार करेंगे। डॉक्टर सुधीर के गुप्ता के नेतृत्व में तीन सदस्यीय दल ने शनिवार को पोस्टमार्टम किया था। गुप्ता ने कहा था कि होटल में सुनंदा की मौत अप्राकृतिक है।

सूत्रों के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शराब की मौजूदगी से इंकार किया गया है। इस रिपोर्ट में उनके चेहरे और हाथों पर चोट के कई निशान पाए गए। सूत्रों ने चोटों के कारण मौत होने की बात से इंकार किया है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि होटल के कमरे से अवसाद निरोधी दवा ‘एल्प्रोजैलम’ के दो पत्ते पाए गए हैं।

सूत्रों ने कहा कि आशंका है कि कम समयान्तराल में सुनंदा ने कम से कम 27 गोलियां खाई हैं। दवाओं के खाली पत्ते इस बात का सबूत हैं। मेडिकल विशेषज्ञों ने कहा कि एक बार में बड़ी संख्या में इस दवा का सेवन मस्तिष्क के कार्यप्रणाली पर बुरा असर डालता है और इससे कोमा की स्थिति आ सकती है।