पथिक संवाददाता
मुंबई,21 दिसंबर : भाजपा का प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली में भारी भीड़ जुटने की संभावना है. पर पार्टी वालों को रैली में सुरक्षा व्यवस्था की काफी चिंता है क्योंकि पटना की रैली की तरह मुंबई की महागर्जना रैली में समाज विरोधी तत्व विघ्न न पैदा करे. कल पार्टी के महाराष्ट्र प्रभारी रुद्र प्रताप रुढ़ी ने बताया कि बांदरा कुर्ला कांपलेक्स में रैली की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार ने आश्वासन दिया है. महागर्जना रैली के लिए व्यापक तैयारियां की गई है. मोदी का भाषण दोपहर एक बजे शुरु होगा और संभवत: रैली 3 बजे समाप्त हो जाएगी.
श्री रुढी ने कहा कि रैली की वजह से रविवार को मुंबईवासियों को असुविधा हो सकती है. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी नागरिकों से अग्रिम क्षमा मांगती है लेकिन देश में राजनीतिक परिवर्तन के लिए इस ऐतिहासिक महागर्जना रैली का बड़ा महत्व रहेगा. देश में एक नए युग की शुरुआत के लिए यह रैली एक नई दिशा प्रदान करेगा.
रैली की व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए श्री रुढ़ी ने बताया कि 850 कार्यकर्त्ता रैली के प्रबंधन में लगे हैं. रैली स्थल पर महाराष्ट्र के अन्य जिलों से आनेवाले कार्यकर्त्ताआें के लिए खान-पान की व्यवस्था की गई है. कम से कम 5 लाख फूड पैकेट 10 लाख बोतल पीने के पानी का इंतजाम किया गया है. रैली की सुरक्षा में महाराष्ट्र पुलिस के 10000 पुलिसवालों को तैनात किया गया है. गुजरात पुलिस भी महागर्जना रैली की निगरानी कर रहे हैं. महागर्जना रैली के लिए कुछ विशिष्ठ अतिथियों को आमंत्रित किया गया है लेकिन अमेरिकी दूतावास को निमंत्रण नहीं भेजा गया है. देवयानी खोब्रागडे प्रकरण के कारण अमेरिकी दूतावास के प्रतिनिधियों को न्यौता नहीं भेजा गया है. श्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि रुस, खांडा, जांबिया आदि देशों के राजनितक महागर्जना रैली में आएंगे. सबसे आकर्षक बात यह है कि महागर्जना रैली में 10000 चायवाले और यूथ फॉर मोदी के 20000 छात्र महागर्जना रैली में हिस्सा ले रहे हैं.