राज्य की जेलों से 600 कैदी फरार

Created on Friday, 20 December 2013 07:50
Written by Shail Samachar

 

पथिक संवाददाता

नागपुर, 20 दिसंबर : राज्य के विभिन्न कारागृहों से 600 कैदी फरार हो चुके हैं. उनमें से 72 कैदियों को पकड़ने में सफलता मिली है. विभिन्न कारागृहों में कैदियों की निगरानी के 555 सीसीटीवी कैमेरे लगाए गए हैं. इन कारागृहों में 252 और कैमरे लगाए जाएंगे तथा कैदियों की देखभाल के लिए 563 नए पद बनाए गए हैं, उनपर जल्द ही बहाली पूरी की जाएगी. यह जानकारी कल विधानसभा में गृहराज्यमंत्री सतेज पाटिल ने दी.

भाजपा सदस्य गिरीश बापट के प्रश्न के जवाब में भी पाटिल ने कहा कि अभिनेता संजय दत्त येरवड़ा जेल में हैं उन्हें कोई विशेष सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है.