बिग बॉस के घर से अरमान कोहली हुए गिरफ्तार लोनावला -पुणे -१७दिसम्बर / अभिनेता अरमान कोहली को रियलिटी शो बिग बॉस में ब्रिटिश-पाकिस्तानी अभिनेत्री सोफिया हयात के साथ कथित दुर्व्यवहार के मामले में सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि सोफ
- Details
-
Created on Tuesday, 17 December 2013 07:11
-
Written by Shail Samachar
बिग बॉस के घर से अरमान कोहली हुए गिरफ्तार
लोनावला -पुणे -१७दिसम्बर /
अभिनेता अरमान कोहली को रियलिटी शो बिग बॉस में ब्रिटिश-पाकिस्तानी अभिनेत्री सोफिया हयात के साथ कथित दुर्व्यवहार के मामले में सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि सोफिया द्वारा दर्ज शिकायत के सिलसिले में पुलिस ने लोनावाला स्थित बिग बॉस के घर से अरमान को गिरफ्तार किया। हाल ही में बिग बॉस 7 से निकली सोफिया ने 11 दिसंबर को यहां सांताक्रूज थाने में अरमान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और आरोप लगाया था कि उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया तथा असभ्य भाषा बोली गयी। सांताक्रूज पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद इसे पुणे जिले में लोनावाला की पुलिस को भेज दिया था जिसने मामले में आगे की जांच की। शो में रहने के दौरान सोफिया और अरमान के बीच काफी झगड़े हुए थे।
20