130 रु. में एक आम दो माह पहले ही बाजार में आया देवगड आम पथिक संवाददाता मुंबई, 13 दिसंबर : कोंकण क्षेत्र का मशहूर आम देवगड नवी मुंबई की बाजार में 1300 रु. दर्जन बिक गया. अमूमन फरवरी माह में देवगड आम बाजार में आता है. लेकिन इस बार करीब छह दर्जन आम एपीएमसी ब

Created on Friday, 13 December 2013 08:52
Written by Shail Samachar

 

पथिक संवाददाता

मुंबई, 13 दिसंबर :त् कोंकण क्षेत्र का मशहूर आम देवगड नवी मुंबई की बाजार में 1300 रु. दर्जन बिक गया. अमूमन फरवरी माह में देवगड आम बाजार में आता है. लेकिन इस बार करीब छह दर्जन आम एपीएमसी बाजार में 8500 रु. में बिका है. इसे गुजरात राज्य के राजकोट के एक परिवार ने खरीदा है. किसानों का कहना है कि दो माह पहले ही आए देवगड आम कुदरत का वरदान है. इस आम के उपादन के बारे में देवगड के किसान वृषाल रावले ने बताया कि आम के इस फसल के लिए बहुत जतन करना पड़ता है.

बरसात जाने के बाद से ही आम में मंजर आने लगते हैं. चूंकि आम की खेती चार माह की होती है. इसलिए मंजर के आते ही इतनी देखभाल विशेष तौर पर करने लगती है. तब पौधों को प्लास्टिक से ढ़क कर फलों की रक्षा की जाती है.

इस तरह आम का फल जल्द ही पकने लगता है. श्री रावले ने बताया कि पिक मौसम में वह 3500 बॉक्स आम का भेजते हैं. दूसरी ओर व्यापारियों का कहना है कि आम की फसल या पैदावार बड़ाने के लिए किसान कुछ विशेष रासायनों का उपयोग भी किया जाता है. इस फसल जल्द ही पक जाता है.

इस वर्ष यह आम दो माह जल्दी आ गया है. वैसे देवगड आम की पेटी सोमवार को वाशी के एपीएमसी मार्केट में आ गया था लेकिन उसकी बिक्री गुरुवार को हुई. 65 आमों की पेटी 8500 रु. में राजकोट के व्यापारी को बेची गई.