नई दिल्ली।। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एआईसीसी मीटिंग के अधिवेशन में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने शासन काल की उपलब्धियां गिनाई और साथ ही एक बार फिर विपक्ष पर हमला बोला।
विधानसभा चुनाव में हुई हार पर पीएम ने कहा कि हम विधानसभा चुनावों में अच्छा नहीं कर पाए हमसे कमी रह गई थी। लेकिन हम 2014 में ठीक से तैयारी करेंगे और हमें उम्मीद है कि 2014 का चुनाव एक बार फिर हम जीतेंगे।
अपनी पार्टी की तारीफ करते हुए पीएम ने कहा कि हमारा इतिहास गौरवशाली है। हम सेक्यूलर हैं, राष्ट्रनिर्माण का अनुभव है। आदर्शों औऱ मूल्यों में अटूट विश्वास है जिसका पालन देश के नेताओं ने आजाद की लड़ाई में किया था।
उन्होंने लोगों से अपील की कि विपक्ष के आरोपों और दावों की जांच परख कर लें। विपक्षी दलों की सरकारों के कामों की तुलना हमारे कामों से की जाए तो साफ हो जाएगा कि कौन बेहतर है।
उन्होंने कहा कि भारत ने पिछले 10 सालों में तरक्की की है। पहले सात सालों में हमारी अर्थव्यवस्था 8 फीसदी सालाना बढ़ी है। वैश्विक मंदी के चलते हमारा आर्थिक विकास गिर गया है।
अगर हम कम आर्थिक विकास के दो सालों को जोड़ें तो भी हमारा विकास दर रिकॉर्ड रहा है पिछले 9 सालों में आर्थिक विकास की तेज करने की कोशिश की जा रही है।
एक बार फिर विपक्ष पर हमला बोलते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि विपक्ष की नीति बांटने की है। और हम सबको एक साथ लेकर चलने की नीति पर काम करते हैं।
हमें धर्मनिरपेक्ष औऱ सहनशीलता पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। नारे लगाने से समस्याएं हल नहीं होंगी। हल करने के लिए सूझबूझ औऱ अनुभव की जरूरत है।