भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी हेल्पलाइन नंबर

Created on Thursday, 09 January 2014 08:39
Written by Shail Samachar

नई दिल्ली।। आम आदमी पार्टी की सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू की मुहिम के तहत हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री शपथ लेने के बाद अपने भाषण में कहा था भ्रष्टाचार के खिलाफ हेल्पलाइन नंबर जारी किया जायेगा और बुधवार रात ‘आप’ सरकार ने नंबर जारी कर दिया है।

भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी हेल्पलाइन नंबर जनता के लिए सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक खुली रहेगी। जारी हेल्पलाइन नंबर:- 011-27357169 है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल का कहना है कि हेल्पलाइन नंबर पर शिकायतें दर्ज नहीं होंगी। लेकिन हेल्पलाइन के जरिए लोगों को बताया जाएगा कि घूस मांगने वाले को किस तरह से रंगे हाथों पकड़ा जाए, इसके लिए बकायदा स्टिंग का तरीका बताया जाएगा।

केजरीवाल की मानें तो अब दिल्ली का हर नागरिक एंटी करप्शन का इंस्पेक्टर होगा, और घूसखोरों के अंदर खौफ पैदा हो जाएगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मानना है कि अब अगर कोई दिल्ली सरकार के अधिकारी या कर्मचारी किसी से भी काम के एवज में घूस मांगेगा तो उसकी शामत आ जाएगी। हालांकि केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार में अधिकतर अधिकारी-कर्मचारी ईमानदार हैं।