राहुल की PM शिप पर तेज हुई मुलाकातें!

Created on Wednesday, 08 January 2014 12:36
Written by Shail Samachar

नई दिल्ली।। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की प्रधानमंत्री उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस में बैठकों और मुलाकातों का दौर तेज हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका और राहुल गांधी के बीच मुलाकातों का सिलसिला लगातार जारी है।

मंगलवार को प्रियंका गांधी की राहुल की गैर मौजूदगी में कांग्रेस नेताओं के साथ उनके घर पर बैठक के बाद आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी की मुलाकात हुई है।

इस मुलाकात के बाद करीब साढ़े 11 बजे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी राहुल गांधी से मिलने उनके घर गईं।

ऐसा बहुत कम ही होता है जब सोनिया खुद राहुल से मिलने के लिए उनके घर जाएं। कांग्रेस में फेरबदल और 17 जनवरी को कांग्रेस कमेटी की बैठक से पहले इसे बेहद अहम माना जा रहा है। 17 जनवरी की बैठक में राहुल को बड़ी जिम्मेदारी देने पर फैसला हो सकता है।

कल प्रियंका गांधी ने दिल्ली में अहमद पटेल, जनार्दन द्विवेदी, जयराम रमेश, मधुसूदन मिस्त्री और अजय माकन के साथ बैठक की।

इस बैठक में 17 जनवरी को एआईसीसी की होने वाली बैठक पर चर्चा हुई थी। सूत्रों की मानें तो प्रियंका गांधी ने पार्टी का वरिष्ठ नेताओं के साथ 2014 के लोकसभा चुनावों की रणनीति, आम आदमी पार्टी और नरेंद्र मोदी पर भी चर्चा की।