Cong,-BJP से गठबंधन नहीं करेंगे: DMK

Created on Saturday, 21 December 2013 10:31
Written by Shail Samachar

नई दिल्ली।। डीएमके अध्यक्ष एम. करुणानिधि कांग्रेस और भाजपा द्वारा अपने बयान को अपने हित मे तोड़ने मरोड़ने को लेकर नाराज हैं। उन्होने ने स्पष्ट किया कि उन्होने अपनी पार्टी की आम परिषद की बैठक में घोषणा की थी कि वे कांग्रेस या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से गठबंधन नहीं करेंगे।

एक बयान में उन्होंने कहा कि मीडिया में की उनकी घोषणा के बावजूद भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के कुछ समर्थक या कांग्रेस समर्थक उनके बयान को जानबूझकर अपनी पार्टियों के हित में तोड़-मरोड़ रहे हैं।

गौरातलब है कि करुणानिधि ने रविवार को पार्टी की आम परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए कहा था कि डीएमके न कांग्रेस और न ही भाजपा से गठबंधन करेगी।

उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख के रूप में इस तरह की खबरें पढ़ना तकलीफ दे रहा है। अपने बयान में करुणानिधि ने कहा, 'यह निंदनीय भी है।'

उन्होंने मीडिया से इस तरह की खबर लिखने से बचने का अनुरोध किया। करुणानिधि ने पत्रकारों को बताया कि वह तीसरे मोर्चे के उभरने के बारे में अभी कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकते, लेकिन घटनाक्रम पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।