नई दिल्ली।। मतगणना के लम्बे समय बाद भी दिल्ली को उसकी सरकार नही मिली है। इस चुनाव में दूसरे नम्बर पर रही आप पार्टी सरकार बनाने ना बनाने के मसले में ही फंसी हुयी है। लेकिन हाल ही में एक निजि चैनल के सम्मान कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि “आप” की सरकार बनाने की सम्भावना 50 प्रतिशत है।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी सरकार बनाने के मुद्दे को लेकर लोगों से उनका मत जानने के लिये रेफरेंडम करा रही है। देल्ली के चौक- चौक पर ये रायशुमारी हो रही है। इसके लिये आप की ओर सी पर्चे भी बांटे जा रहे है और मुनादी भी कराई जा रही है।
अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि ज्यादातर लोग उन्हे सरकार बनाने की सलाह दे रहे हैं। उनके मुताबिक आम आदमी पार्टी के पास अबतक 6 लाख से ज्यादा लोगों की राय आ चुकी है।
आज पूर्वी दिल्ली के बड़े इलाके पांडव नगर में लोग आप को अपनी राय देंगे। रेफरेंडम का ये सिलसिला अभी रविवार तक जारी रहेगा। सोमवार को आम आदमी पार्टी को सरकार बनाने या ना बनाने पर अपना रूख उपराज्यपाल के समक्ष स्पष्ट करना होगा।