केजरीवाल के संकेत, AAP बनाएगी सरकार

Created on Friday, 20 December 2013 11:59
Written by Shail Samachar

नई दिल्ली।। दिल्ली में कांग्रेस से बिना शर्त समर्थन मिलने के बाद तमाम कयासों के बीच आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पहली बार इस बात के संकेत दिए हैं कि उनकी पार्टी सरकार बनाने को तैयार है।

आम आदमी पार्टी (आप) को दिल्ली में कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाने पर दिल्ली और दिल्ली के बाहर से गुरुवार की शाम तक पांच लाख नागरिकों ने अपनी राय से अवगत कराया है।

'आप' के नेता ने बताया कि हमें अब तक एसएमएस, सीधी बातचीत और इंटरनेट के जरिए कुल 5.25 लाख लोगों की प्रतिक्रिया मिली है और लोगों की राय अभी भी मिल रही है।

रविवार की शाम तक इनका विश्लेषण किया जाएगा, तथा सोमवार को फैसला सुनाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी को दिल्ली से बाहर से भी लोगों की प्रतिक्रिया मिल रही है।

केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली की 75 फीसदी से ज्यादा जनता यह चाहती है कि 'आप' सरकार बनाए।

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में 70 में से 28 सीटें जीत कर राजनीतिक पारी का शानदार आगाज करने वाली केजरीवाल की पार्टी ने स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के कारण कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाने को लेकर जनता से राय ले रही है।